छत्तीसगढ़

वाह शानदार……गणेश जी की प्रतिमा वो भी ऑनलाइन ….

By- HITESH SHARMA…….मोबाइल,जूते चप्पल,कॉस्मेटिक आइटम,घरेलू सामान,और भी बहुत कुछ अब तक आपने ऑनलाइन ही मंगाया है लेकिन अब डिजिटल होते इस इंडिया में ऑनलाइन गणेश जी की मूर्ति भी बिक रही है वो भी शुद्ध मिट्टी से बनी हुई विश्व व्याप्त महामारी कोरोना ने धर्मिक कार्यो के साथ कई अनुष्ठानो में भी ग्रहण लगाया है लेकिन कहते है न कि जहा चाह वहां राह कोरोना काल मे जारी गाइडलाइन के कारण इस बार राज्य सरकार के आदेश पर जिला प्रसाशन ने गणेश पूजा पर कई तरह की नियमावली निर्धारित कर दी जिसे देखते हुए गणेश भक्त उदास भी हुए भक्तों की उदासी को देखते हुए जिला प्रसाशन ने 4 फिट तक के गणेश प्रतिमा की स्थापना का आदेश जारी किया लेकिन मुद्दा अब भी वही था कोरोना संकट के समय कैसे बाजार जाए ? कैसे सोशल डिस्टनसिंग का पालन हो ? इस पर भी दुर्ग के एक युवा दुकानदार ने नायाब तरीका निकाला गणेश की प्रतिमा को ऑनलाइन बिकी करने का.दरअसल दुर्ग जिले में सृजनशील लोगों की कमी नहीं है। 22 अगस्त को होने वाले गणेश चतुर्थी में लोग घरों में गणेश प्रतिमा विराजमान करने को लेकर भयभीत थे इसलिए शहर के युवक मयंक शर्मा ने ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही ऑनलाइन पेमेंट और बप्पा की होम डिलीवरी भी शुरु कर दी हैं आपको बता दे कि दुर्ग के पोलसाय पारा में रहने वाले मयंक शर्मा गणेश प्रतिमा बेचते हैं। किंतु इस बार कोरोना काल के कारण काफी दिनों से वह गणेश चतुर्थी में मूर्ति की बिक्री और लोगों के अंदर कोरोना के डर को लेकर चिंतित थे इसलिए उन्होंने ठाना की ऑनलाइन गणेश की मूर्ति लोगों को उपलब्ध कराई जाए इसके लिए उन्होंने फेसबुक, इंस्टाग्राम,व्हाट्सएप, में प्रचार प्रसार का शुरू किया,जिसमें प्रमुखता से उल्लेख किया कि घर बैठे बप्पा की मूर्ति करें आर्डर करने पर मूर्ति की होम डिलीवरी भी होगी उनकी इस बात को लोगों ने हाथ समझा और मूर्ति का ऑर्डर मिलना शुरू हो गया इतना ही नहीं मयंक ने ऐसे लोगों को खोज खोज कर संपर्क किया जो हर वर्ष चतुर्थी में गणेश प्रतिमा घर या प्रतिष्ठानों में रखते थे। मयंक ने लोगों को समझा ही नहीं बल्कि एक अच्छा प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाया तो ग्राहको का कहना है कि कोरोना वायरस के चलते ऑनलाइन गणेश प्रतिमा की बुकिंग करवा लिया हूं ऑनलाइन गणेश के लिए बकायदा वाटस अप नम्बर जारी किया गया है फेसबुक पर पेज बनाया गया है जिसमे गणेश जी की मूर्तियों की फोटो डाली गई है जिस ग्राहक को जो फोटो पसन्द आती है वे उसे बुक करते है जिसके बाद मिट्टी की मूर्तियों को पूरी सुरक्षा के साथ मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करते हुए भूसा लगाकर पुट्ठे से बने बॉक्स में उसे सजाकर बांधने के बाद ऑर्डर करने वाले के घर होम डिलवरी कर पहुँचाया जाता है बहरहाल डिजिटल होते इंडिया में इस तरह की ऑनलाइन मूर्ति की डिलवरी वाकई कोरोना के इस संकट काल में गणेश के भक्तों के लिए किसी संजीवनी से कम नही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Ful Bright Scholarships

error: Content is protected !!