बिना कारण बताए प्रिंसिपल को किया कार्य मुक्त…
By- HITESH SHARMA….छत्तीसगढ़ आर्य प्रतिनिधि सभा के द्वारा व उपसमिति के साथ संचालित स्कूलों में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में कोहका भिलाई में संचालित महर्षि दयानंद आर्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्कूल के प्रिंसिपल को समिति द्वारा अपने कार्य से मुक्त होने का आदेश जारी कर दिया है। इसकी शिकायत करने आज कार्य से मुक्त करने का दबाव बनाने व लेटर जारी करने वाले प्रिंसिपल दिलीप आचार्य स्वयं जिला मुख्यालय पहुंचे थे। यहां उन्होंने कलेक्टर के नाम प्रति सौंपते हुए कहा कि समिति द्वारा मनमाने ढंग से स्कूलों को चलाया जा रहा है जहां रखरखाव सहित प्रबंधन अपनी बातें मनवाने से बाज नहीं आ रहा है और लोगों को अनाप-शनाप आदेश जारी कर रहा है। इसी क्रम में उनके द्वारा उनको कोरोना वायरस काल का हवाला देते हुए अपने पद से पद को छोड़ने के लिए एक लिखित में आदेश दिया गया है। वही कार्य दूसरी महिला कर्मचारी को पद व प्राचार्य पद ग्रहण करने की बात भी कही गई है। वेतन न दे पाने का कारण बताया गया है जबकि उनके द्वारा बताया गया कि अभी समिति के खाते में एक लाख से ऊपर की राशि है,जिससे स्कूल के 3 महीने की वेतन की व्यवस्था हो रही है। फिर भी उनके ऊपर जबरदस्ती दबाव बनाकर इस्तीफा देने की बात कही जा रही है। इसके लिए उनके खिलाफ थाने में भी शिकायत की गई थी। इसे सुपेला पुलिस द्वारा उन्हें थाने भी ले जाए जाने की बात उनके द्वारा कही गई है। इस बातों की जानकारी उन्होंने मीडिया को देते हुए स्वयं बताया कि सुपेला पुलिस द्वारा उन्हें कुछ दिन पहले स्कूल परिसर में ही उनके आवास में आकर उन्हें अपने साथ ले जाने के लिए कहा गया। उसके बाद उन्हें वहां से छोड़ा गया।