जब तक छोड़ोगे नही,तब तक उठूंगा नही…..

By- HITESH SHARMA….सीएम भूपेश बघेल के विधान सभा क्षेत्र पाटन में भाजपा के तीन नेताओं की गिरफ्तारी के बाद हंगामा शुरू हो गया है गिरफ्तारी से नाराज दुर्ग के लोकसभा सांसद विजय बघेल आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ गिरफ्तारी देने पहुँचे और वही अनशन पर बैठ गए दरअसल पूरा मामला कोविड काल का है जब जिले में लागू लॉक डाउन के दौरान 4 अगस्त को बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता सरकारी शराब दुकान के खुलने का विरोध कर रहे थे। भाजपा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शराब दुकान के सामने मौजूद थे तभी एक वाहन में शराब भरकर दुकान में पहुंचा नाराज प्रदर्शनकारियों ने वाहन पर हल्ला बोल दिया पुलिस को शिकायत मिली की करीब 7 पेटी शराब इस भगदड़ में लोगों ने लूट ली जिसके बाद कुछ लोगो के खिलाफ पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया था बीजेपी के उत्तर पाटन मंडल अध्यक्ष लोकमणि चन्द्राकर, सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक एवं जामगांव एम के भाजपा कार्यकर्ता जीतेन्द्र सेन को मंगलवार को अमलेश्वर पुलिस द्वारा जामगांव की शराब दुकान लूटने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जिसके विरोध में आज सुबह सांसद विजय बघेल के अगुवाई में पाटन विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता अपनी गिरफ्तारी देने सैकड़ो की संख्या में जनपद पंचायत पाटन के सामने एकत्रित हुए सांसद विजय बघेल ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा पूरे पाटन के हर गली मोहल्ले में भय और आतंक का मौहाल बनाया जा रहा है जिसको मुख्यमंत्री का संरक्षण मिल रहा है। कोरोना महामारी के कारण लॉकडाऊन के दौरान सभी जगह की दुकानें बंद थी लेकिन जामगांव(एम) की शराब दुकान खुला हुआ था। रायपुर, दुर्ग, भिलाई सहित अन्य क्षेत्र के हज़ारों लोग आ रहे थे। महामारी को फैलने से रोकने के लिये शराब दुकान को बंद करवाने शांति पूर्वक आंदोलन कर किया गया था। लेकिन प्रदेश की तानाशाही सरकार द्वारा कार्यकर्ताओं पर झूठा मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया लेकिन सरकार ये न भूले वो मेरे कार्यकर्ता है जब तक वे छोड़े नही जाएंगे मैं अनशन पर ही बैठा रहूंगा….

