नए कप्तान के आते ही सुप्तावस्था से जागी पुलिस,पाटन वाले टीआई तो सुपर मैन बन गए…
By- HITESH SHARMA…सूबे के सबसे हॉट फेवरेट जिले दुर्ग का पुलिसिया माहौल आज भरी बरसात के बीच भी गर्मी भरा था कलेक्ट्रेट के चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था टाइट दिखी तो वही सिपाही भी चाक चौबंद व्यवस्था में नजर आए इसी बीच दोपहर के समय नए कप्तान एसपी कार्यालय पहुँचे तो दुर्ग जिले के पुलिस बल ने उनका स्वागत किया इसी तरह नए कप्तान के आते ही महीनों से सुस्त और निंद्रा में पड़ी पुलिस भी मानो चार्ज हो गई फटाफट कार्यवाहियां की गई सीएम भूपेश बघेल के विधान सभा क्षेत्र में लम्बे समय से अवैध देसी और कच्ची शराब की शिकायत की जा रही थी लेकिन यकीन मानिए जैसे पाटन वाले शिवानंद तिवारी तो नए वाले साहब के आते ही सुपर मैन बन गए पाटन थान क्षेत्र के पूर्व पश्चिम उत्तर दक्षिण चारो दिशाओं से आरोपी धर लिए गए वाह मान गए जो अब तक नही हुआ वो अब हो गया बाप रे बाप कमाल कर दिए एक ही दिन में अलग अलग दिशाओं से 7 लोगो की धरपकड़ और दनादन कार्यवाही पूरे 180 पौआ जप्त आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तुरन्त जेल भी भेज दिए वाह ! गजब कर दिए टीआई साहब इतने लंबे समय से शिकायत हो रही थी तब नही पकड़े लगता है इंतजार ही कर रहे थे की कब नए वाले साहब आए और वे सुपरमैन बने….बहरहाल ये तो प्रोटोकाल का हिस्सा है कार्यवाही दिखाएंगे तभी तो आंख के तारे बनेंगे…

