Uncategorized

वो पति और पुलिस से परेशान थी तो मरने पहुँच गई….पत्रकार ने बचाई बेसुध की जान…

BY _ HITESH SHARMA…..उसका पति से विवाद होता रहता था वो बहुत परेशान थी कई बार पति उसे मार भी देता… हमेशा की तरह उस दिन भी उसके पति ने उसे मारा, मारपीट होने के बाद वो महिला थाने जा पहुंची लेकिन उसे दूसरे थाने भेज दिया गया लॉक डाउन का समय और बिना साधन के पैदल थानों के चक्कर लगाती महिला इतनी परेशान हो गई कि उसने आत्महत्या करने का मन बना लिया और धमधा नाका ओवर ब्रिज जा पहुंची वह ब्रिज से कूदने ही वाली थी कि उसे वहां से गुजर रहे पत्रकार ने उसे बचा लिया और पुलिस को सूचित कर उनके सुपुर्द कर दिया दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आमापारा की रहने वाली महिला का उसके पति से किसी बात पर विवाद हो गया। विवाद के दौरान उसके पति ने महिला की पिटाई कर दी। जिसकी शिकायत करने महिला मोहन नगर थाने पहुंची तो मोहन नगर पुलिस ने उसे महिला थाने का रास्ता दिखा दिया महिला वापस घर पहुंची तो उसका पति घर पर नहीं था। ससुराल वालों से पूछने पर पति की कोई जानकारी नही मिली दूसरे दिन वह महिला थाने पहुंची जहां उसे आवेदन टाइप करवा कर तीन प्रति में लाने कहा गया। उसके बाद महिला वापस मोहन नगर थाने पहुंची जहां उसे धारा 155 के तहत फैना दे दिया गया और उसे महिला परामर्श केंद्र व न्यायालय की शरण जाने कहा गया आखिरकार तीन दिन से थानों के चक्कर लगा रही महिला परेशान हो गई रोते हुए वह धमधा नाका ओवर ब्रिज में जा पहुंची वह रेलवे ट्रैक के ऊपर ओवर ब्रिज की बाउंड्री में खड़े होकर रो रही थी। तभी वहां से THE DON के संपादक मुकेश बनवासी अपनी कार से गुजर रहे थे। उन्होंने महिला को आवाज दी। पहले तो महिला ने उन्हें वहां से जाने कहा। लेकिन पत्रकार मुकेश बनवासी ने सूझबूझ दिखाते हुए उसे बातों में उलझाकर मोहन नगर पेट्रोलिंग को फोन कर बुलवाया। पेट्रोलिंग में तैनात एएसआई किरेन्द्र सिंह, आरक्षक हिरामन साहू व नवीन यादव ने महिला को समझा-बुझाकर उसकी मां के घर कर्मचारी नगर छोड़ दिया।
लेकिन सवाल ये उठता है कि महिला आत्महत्या करने पहुंची ही क्यों?
महिला से बात करने पर उसने बताया कि पति से मारपीट के बाद जब वह रिपोर्ट करने मोहन नगर थाना पहुंची तो ससुराल वालों ने उसके पति को ही गायब कर दिया। मोहन नगर पुलिस उसकी नहीं सुन रही है। महिला थाने में लॉकडाउन में टाइपिंग वाला आवेदन और तीन फोटोकॉपी करवा कर लाने बोल रहे मैं कहां से लाऊं, इसलिए मुझे कुछ समझ नहीं आया और मैं क्या करूं सोचकर ओवर ब्रिज जा पहुंची थी।

वर्जन
महिला ने शिकायत की थी कि उसका पति शराब पीकर मारपीट करता है उसे समझाइश दी जाए तो उसे कोर्ट जाने की सलाह दी गई यदि उसने मारपीट की शिकायत की होती तो उसके हिसाब से प्राथमिकी दर्ज की जाती।
बृजेश कुशवाहा,
टीआई, मोहन नगर थाना

महिला जब शिकायत के लिए आई थी तो उसके ससुराल वालों और परिवार को बुलाकर उसके बाद पति के बारे में पूछताछ की गई थी उसके बाद महिला ने खुद ही कार्यवाही नहीं चाहती ऐसा लिख कर दिया।
मोहिनी साहू,
प्रभारी महिला थाना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Ful Bright Scholarships

error: Content is protected !!