शाबाश… महज 2 घण्टे में ढूंढ लिया गुम हुए बच्चे को…..
By- HITESH SHARMA…..दोपहर 2 बज के लगभग दुर्ग के राजीव नगर से महज 4 साल का वो मासूम घर से कही चला गया घर वालो ने सोचा कि घर के बाहर खेल रहा होगा लेकिन समय बीतता गया और 2 घण्टे बाद भी रवि जब घर वापस नही लौटा तो परिजनों ने सिटी कोतवली में शाम को शिकायत दर्ज कराई शिकायत दर्ज होते ही कोतवाली थाने का स्टाफ हरकत में आ गया और थानेदार राजेश बागड़े ने तत्काल 4 लोगो की टीम का गठन किया पद्मनाभपुर सहित कोतवाली के स्टाफ ने पूरे इलाके में पतासाजी शुरू की जिसके बाद पेट्रोलिंग की मुस्तैदी से रवि ठाकुर महाराजा चौक में मिला पेट्रोलिंग ने तत्काल थानेदार राजेश बागड़े को सूचना दी टीआई बागड़े खुद मौके पर पहुचे और बच्चे को बिस्कट और फल खिलाया जिसके बाद उसके परिजनों को सूचना दी गई परिजनों को बुलाकर बच्चे को उनके सुपुर्द किया गया रवि को खोजने के लिए बनाई गई टीम में कॉन्स्टेबल तिलवेश्वर राठौर, कॉन्स्टेबल सचिन,कॉन्स्टेबल बालमुकुंद और कॉन्स्टेबल आसिफ रजा की मुख्य भूमिका रही तो वही बच्चे के वापस आने पर परिजन भी खुश दिखाई दिए उन्होंने कोतवाली थाना स्टाफ और टीआई का धन्यवाद दिया.