मोबाइल पर बात करती थी इसलिए मार दिया…..
By – HITESH SHARMA… पत्नी ने मोबाइल पर बात क्या की उसे ये नागवार गुजरा बस फिर क्या था उसने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र के आमापारा का था जहाँ पति ने पत्नी के सिर पर हतोड़े से वार कर मौत के घाट उतार फरार हो गया था हत्यारे कलयुगी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं आरोपी पुलिस को 5 दिनों तक छकाता रहा, आख़िरकार पुलिस ने आरोपी हत्यारे को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया हैं दरअसल पूरा मामला 19-20 सितंबर की दरमियानी रात का है जब आदेश बंसोड ने अपनी पत्नी सुजाता बंसोड को रात में मोबाइल पर किसी से बात करते देख लिया जिसके बाद दोनों के बीच में जमकर वाद-विवाद हुआ और आदेश बंसोड आवेश में आकर पत्नी के सिर पर हथौड़े से वार कर दिया घटना के बाद से पति फरार हो गया लहूलुहान सुजाता को अस्पताल ले जाया गया। जहाँ से उसे रायपुर रिफर कर दिया गया था जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना कि सूचना मिलते ही मोहन नगर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति कि पतासाजी कि जा रही थी। लेकिन पति आदेश बंसोड लगातार पुलिस को छकाता रहा लेकिन पुलिस ने हार नही मानी और आरोपी पति को आखिरकार महाराष्ट्र के गोंदिया से गिरफ्तार करने में सफलता पाई हैं। मोहन नगर थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा ने बताया कि आरोपी आदेश बंसोड सेल्समैन का कार्य करता है घटना के दिन आरोपी पति और मृतिका सुजाता में मोबाइल में बात करने को लेकर दोनों के बीच वाद-विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपी ने आवेश में आकर पत्नी पर ठोस वस्तु से सिर पर वार कर फरार हो गया था। आरोपी ने पुलिस को बताया की मृतिका सुजाता आये दिन मोबाइल पर किसी से बात करती रहती थी। पति के पूछने पर वाद-विवाद करती थी और आये दिन दोनों में कहसुनी होती थी आरोपी पति को शंक था कि मृतिका पत्नी पर चरित्र संदेह था। घटना के दिन भी इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। बहरहाल पुलिस ने हत्या के आरोपी पति आदेश बंसोड के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है…
