Uncategorized

TRENDING NOW_जिसको मेयर प्रत्याशी बनाओ लोग उसी को हराने में लग जाते है-ताम्रध्वज साहू…

By- HITESH SHARMA_छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही दुर्ग जिले में भी राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है सूबे के सबसे वीवीआईपी जिले में शुमार दुर्ग के 4 क्षेत्रों में निकाय चुनाव होने हैं जिसमें भिलाई नगर निगम,रिसाली नगर निगम, भिलाई चरोदा नगर निगम और जामुल नगरपालिका शामिल है.तो वहीं निकाय चुनाव के ठीक पहले प्रदेश के क़द्दावर नेता और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का एक बड़ा बयान सामने आया है इससे साफ कहा जा सकता है कि प्रदेश में पार्टी में गुटबाजी अब भी चरम पर है दरअसल रिसाली नगर निगम का मेयर पद पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित किया गया है ताम्रध्वज साहू भी पिछड़े वर्ग के कद्दावर नेता है आपको बता दें कि ताम्रध्वज साहू ने अपने विधानसभा चुनाव के समय रिसाली के लोगों से वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद रिसाली को नया नगर निगम बनाएंगे उनके चुनावी घोषणा पत्र में भी रिसाली को नया नगर निगम बनाने की घोषणा थी रिसाली नगर निगम का इलाका दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है जहां से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू विधायक भी है तो वही ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि ताम्रध्वज साहू अपनी बहू श्रीमती सरिता जितेंद्र साहू को पार्षद का चुनाव लड़ा कर मेयर बना सकते हैं वही जब गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से TNP MEDIA NETWORK ने सवाल किया कि क्या महापौर का प्रत्याशी गृह मंत्री के परिवार का होगा तो उन्होंने राजनीतिक जवाब देते हुए कहा कि यह आलाकमान और पार्टी तय करेंगे लेकिन उन्होंने इनकार भी नहीं किया कि उनके परिवार का कोई व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ेगा गृहमंत्री ताम्रध्वज ने यह भी कहा कि कौन सा पार्षद प्रत्याशी महापौर का प्रत्याशी होगा यह कहना उचित नहीं है क्योंकि जिस प्रत्याशी का नाम महापौर के लिए सामने रखा जाता है उसी प्रत्याशी को सभी हराने में लोग लग जाते हैं स्पष्ट तौर से यह कहा जा सकता है गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी है मानते हैं की यदि कांग्रेस ने महापौर के प्रत्याशी का ऐलान पहले कर दिया तो पार्टी को अंदर खाने बागियों का सामना करना पड़ सकता है और जिसे ताम्रध्वज साहू मेयर बनाना चाहते है उसे हार का सामना करना पड़ सकता है और चुनाव में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है बहरहाल 20 दिसंबर को होने वाले मतदान को लेकर अब जनता किस पार्टी के अधिक पार्षद चुनती है और कौन महापौर बनेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Ful Bright Scholarships

error: Content is protected !!