TNP EXCLUSIVE_पद्मश्री अनुज शर्मा सहित छालीवुड के दिग्गज कलाकारों ने उड़ाई सरकार के नियमो की धज्जियां…..

By – HITESH SHARMA…9826108646…….कोविड 19 का जानलेवा काल चल रहा है देश भर के लाखों लोगों को इस महामारी ने अपनी चपेट में ले रखा है इसी कड़ी में भारत के तमाम प्रदेश भी इस महामारी से अछूते नहीं है इस सबके बीच केंद्र सरकार ने तमाम तरह की गाइडलाइन भी जारी की है लेकिन ये गाइडलाइन नियम कानून सब सिर्फ आम जनता के लिए है पद्मश्री पाने वाले और छालीवुड के नामचीन कलाकारो के लिए थोड़ी न है अजी हाँ……. एकदम सही पढ़ रहे है आप पद्मश्री वाले अभिनेता अनुज शर्मा और फ़िल्म बनाने वाले प्रदेश के नामी निर्देशक,निर्माताऔर प्रड्यूसर रॉकी दासवानी समेत छालीवुड के दिग्गज कलाकारों ने सोशल डिस्टनसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई और तो और बिना मास्क पहने ,बेहद करीब सटकर शूटिंग भी कर डाली… लेकिन ये तो कलाकार है दिखावे की दुनिया वाले.. जब तक दिखावा न करते कैसे पता चलता कि फ़िल्म या गाने की शूटिंग हुई है तो साहिबान मेहरबान कद्रदान शूटिंग के बीच….खचाक….खचाक..खचाक और देखते ही देखते कई फोटो खींची गई मन इससे भी नही भरा तो शोसल मीडिया प्लेटफॉर्म फेस बुक पर डाल दी फोटो में बकायदा देखा जा सकता है गाने की झमझामती शूटिंग हुई वो भी शोसल डिस्टनसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए….देश में जारी कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने लगभग छह महीने से बंद पड़े फिल्मों और टीवी की शूटिंग्स को फिर से शुरू करने की इजाजत दे दी है.इसके लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी की गई है. सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने वीडियो संदेश के माध्यम से इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अब फिल्मों और कार्यक्रमों की शूटिंग की जा सकती है. इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का ध्यान रखना होगा. सभी लोगों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा. जावड़ेकर ने कहा कि सरकार का यह फैसला बंद पड़ी फिल्म इंडस्ट्री के लिए संजीवनी का काम करेगा.केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश भर के सभी राज्यों को भी इसे स्वीकार करना चाहिए. साथ ही अगर कोई और शर्त उन्हें इसमें डालना है तो डाल सकते हैं. जावड़ेकर ने कहा कि इससे निश्चित तौर पर अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी.
अब देखिए क्या है केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन……और सरकार की तरफ से जारी दिशा निर्देश……
कास्ट और क्रू के लिए मास्क अनिवार्य होगा. कैमरे के सामने रहने वाले एक्टर्स को इससे छूट रहेगी.





अत्यधिक खतरे वाले कर्मचारियों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी. उन्हें फ्रंटलाइन में काम नहीं करना होगा.
सभी को आरोग्य सेतु ऐप इस्तेमाल करना होगा.
सभी एंट्री प्वाइंट पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करनी होगी.
बिना लक्षण वाले लोगों को ही अंदर इंट्री दी जाएगी.
6 फीट की दूरी बनाकर रखना जरूरी होगा.
सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर बैठने की व्यवस्था करनी होगी.
शूटिंग के दौरान कास्ट और क्रू के कमसे कम सदस्य होने चाहिए.
सेट पर विजिटर और ऑडियंस की अनुमति नहीं होगी.
वाशरूम, वैनेटी वैन, सेट, मेकअप रूम को रोजाना सैनिटाइज करना होगा.
मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट को पीपीई किट पहनना होगा……..ये है केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन जिसकी छालीवुड कलाकारों ने जमकर धज्जियां उड़ाई…
