By- Hitesh Sharma. दीपावली त्योहार के दूसरे दिन प्रदेश में पारम्परिक गोवर्धन पूजा मनाई जा रही है तो वही दुर्ग जिले के जंजगिरी में इस बार सूबे के मुखिया भूपेश बघेल गोवर्धन पूजा में शामिल हुए जहां गायों की पूजा कर उन्हें खिचड़ी का प्रसाद खिलाया.आपको बता दे कि गौ सम्वर्धन को सहेजने प्रदेश सरकार ने नरवा गरवा योजना के तहत मॉडल गौठान का निर्माण करवाया है इन गौठान में गायों के लिए पर्याप्त चारा और पीने के शुद्ध पानी की व्यवस्था की जा रही है
इस साल सूबे के मुखिया ने दुर्ग जिले के जनजगिरी में गौ पूजन किया तो वही प्रदेश की परम्परा और मान्यतानुसार हाथ पर चाबुक भी चलवाया छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में सांस्कृतिक मान्यता है कि आज के दिन हाथ पर चाबुक चलवाने से खुशहाली और समृद्धि आती है.