TNP EXCLUSIVE_ये क्या इतनी बड़ी गलती कैसे कर सकते है जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारी…

By- HITESH SHARMA….. मौका था मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के उदघाटन का सुबे के मुखिया भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने इस योजना का ई उदघाटन किया लेकिन जल्दबाजी में एक गलती हो गई वैसे तो सरकार में अधिकारी बहुत पढ़े लिखे ही बनते है ऐसे में ये गलती जिसकी तस्वीर स्वयं गृहमंत्री के फेसबुक पेज में है बता रही है कि सरकार में बड़े साहब लोग आंख मूंदकर बैठे हुए है नही तो एक समय था जब बड़े-बड़े फ्लेक्स गलत छपने पर तुरंतबदल दिए जाते थे ऐसे में “मख्यमंत्री” लिखा तख्ती मुख्यमंत्री और गृहमंत्री अपने हाथों में थामे तस्वीर नही खिंचवाते और खींच भी दी जाती और पढ़ लेते तो शायद जारी कभी नही होती जिसे देखकर यक़ीन नही हो रहा कि मुख्यमंत्री,गृहमंत्री ने भी बिना पढ़े हाथ मे तख्ती लेकर तस्वीर खिंचाने के लिए थाम ली क्या सरकार में बैठे सिपहसलार या बड़े बड़े अधिकारी केवल मोटी रकम खिंचने के लिए पदों पर है …आप सूबे के सबसे मुख्य व्यक्तियों में से एक है ध्यान रखा कीजिए…..

