TNP EXCLUSIVE-नक्सलियों की काली वर्दी के ख़िलाफ़ तैयार हो रहा फिल्मी बम
TNP Media NetworkJuly 11, 2019
0 1 minute read
By-HITESH SHARMA रोल-कैमरा-एक्शन-कट- ये फिल्मी शब्द इन दिनों बस्तर में खूब सुनाई दे रहे है मौका है माओवाद के खिलाफ आम आदिवासियों को जागरूक करने बनाई जा रही फिल्म की शूटिंग की दरअसल प्रदेश में व्याप्त नक्सलवाद के खिलाफ अब फिल्मी हथियार की तैयारी है आपको बता दे कि आम आदिवासियों को बहकाने के लिए नक्सलियों का अपना प्रोड्क्शन हाउस है जिसके जरिए वे अपनी गाथा का वीडियो बनाकर ग्रामीणों को दिखा उनके दिलोदिमाग पर अपना रौब ग़ालिब करने की सायकोलॉजी का इस्तेमाल करते आए है.
बस्तर में हुई बड़ी बड़ी नक्सली घटनाओं जैसे ताड़मेटला, बुरकापाल,रानिबोदली और झीरम की घटनाओं का वीडियो बनाकर लोगों को नक्सलवाद के प्रति आकर्षित करते है लिहाजा उनकी इस मानसिकता का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस ने भी उन्हीं की भाषा मे जवाब देने एक लघु फ़िल्म का निर्माण करने की तैयारी शुरू कर दी है.इन दिनों दन्तेवाड़ा के बीहड़ों के आस पास नई सुबह का सूरज नामक फ़िल्म की शूटिंग चल रही है जिसमें सरेंडर नक्सली माओवादियों की भूमिका निभा रहे हैं साथ में पुलिस के अधिकारी और जवान भी रोल निभा रहे है सच्ची नक्सल घटनाओं पर आधारित इस लघु फ़िल्म का निर्माण दन्तेवाड़ा के पुलिस कप्तान डॉ अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में हो रहा है फ़िल्म की पटकथा एडिशनल एसपी दन्तेवाड़ा ने लिखी है इसके निर्माण में वीडियोग्राफी के लिए बाहरी एक्सपर्ट्स की सहायता भी ली जा रही है यह फ़िल्म बस्तर के परिवेश में बस्तर वासियों और नक्सल पीड़ित लोगों को साथ लेकर बनाई जा रही है फ़िल्म पूरी हो जाने के बाद इसका प्रदर्शन स्कूली बच्चों, ग्रामीणों,सरपंचों के बीच किया जाएगा जिससे उन्हें नक्सलवाद की अंदरूनी सच्चाई और बीते सालों में हिंसा से हुए नुकसान को समझने में आसानी होगी.