By- HITESH SHARMA भिलाई के सुपेला थाना अंतर्गत पति द्वारा पत्नी का हाथ काटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है आरोपी शिशिर मजूमदार का विवाह चार साल पहले प्रेरणा मजमुदार से हुआ था पिछले कुछ सालों से दोनो के बीच विवाद चल रहा था जिसके कारण पत्नी प्रेरणा मजूमदार अपने पति से अलग रह रही थी वही प्रेरणा भिलाई के ही एक निजी स्कूल में बस अटेंडर का काम करती है आपको बता दे कि पति शिशिर मजूमदार ने आज शाम प्रेरणा को फोन कर जुनवानी रोड़ में बुलवाया और कुछ बात करने की पेशकश की जिसके बाद प्रेरणा तय समय पर पति शिशिर के बताये स्थान पर शाम 6 बजे पहुच गई
दोनो के बीच पहले तो बातचीत हुई उसके बाद किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और विवाद बढ़ गया तभी आरोपी पति ने अपने साथ रखे हुए धारदार हथियार से अपनी पत्नी के हाथ पर वार किया जिससे पत्नी प्रेरणा का पंजा कटकर अलग हो गया पंजा अलग होते ही प्रेरणा घायल हो गई आसपास के नागरिकों की मदद से उसे अस्पताल पहुचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे रायपुर के मेकाहारा रिफर कर दिया है आपको बता दे पत्नी पर वार करने के बाद पति शिशिर भाग निकला लेकिन पुलिस ने उसे ढूंढकर उसके खिलाफ धारा 307 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है .