कोई साहू ही होगी महापौर,यहां मीनाक्षी नगर का बंगला तय करेगा नाम…


By-HITESH SHARMA… गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के गृह इलाके रिसाली में 40 वार्डों की शहर सरकार के लिए बहुमत तो आ गया लेकिन अब पूरा दारोमदार ताम्रध्वज के ऊपर महापौर चुनने का भी है क्योंकि 2018 में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने चुनावी घोषणा पत्र में कहा था यदि वे चुनाव जीते और सरकार बनी तो वे सबसे पहले रिसाली को नया नगर निगम बनाएंगे ताम्रध्वज साहू चुनाव जीते और सरकार भी बनी जिसके बाद रिसाली को नया नगर निगम घोषित किया गया ताम्रध्वज ने जहां अपना वादा निभाया तो जनता ने भी ताम्रध्वज को इनाम दिया और 40 सीटों में से 21 सीटों पर पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस के पार्षदो को जीताकर नए नवेले नगर निगम पंहुचा दिया लेकिन पिछड़ा महिला के लिए आरक्षित हुए महापौर का पद किसे जाएगा यह तो मीनाक्षी नगर के बंगले से ही फरमान जारी होगा भिलाई नगर निगम के महज 13 वार्डो से अलग होकर 40 वार्डों मे परिसिमत कर बनाए गए नए नवेले रिसाली नगर निगम में कोंग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतने वाले 21 पार्षदों में 10 महिला पार्षद है जिसमें से पिछड़ा वर्ग की करीब आधा दर्जन महिलाएं चुनाव जीतकर आई है लेकिन इन सब में महापौर प्रत्याशी के रूप में एक महिला डॉक्टर का नाम सबसे ऊपर है तो वही रिसाली निगम बनने के बाद एक एल्डरमैन की पत्नी के नाम की भी चर्चा है आपको बता दे कि पिछड़ा वर्ग से अन्य पांच और महिलाएं भी चुनाव जीतकर आई है लेकिन उनका नम्बर नही लगेगा तो वही सभापति के लिए भी कई नाम सामने आ रहे हैं अपने सभी नए पुराने पार्षदों को संतुष्ठ करने और महापौर से लेकर परिषद तक तालमेल बैठने के लिए माना जा रहा है कि सभापति का पद किसी सीनियर पार्षद को देकर अन्य लोगो को शहर सरकार में मलाई वाला मंत्री पद भी दिया जा सकता है… लेकिन इतना तय है कि इस नगर निगम में महापौर कोई साहू ही बनेगी और होगा वही जो ग्रामीण इलाके के नए वाले बाबू जी चाहेंगे…