जुआं,सट्टा और सीएम के गृह इलाके का थाना वाकई गजब है…
By- HITESH SHARMA….कुछ दिनों पहले सीएम भूपेश बघेल ने क्राइम मीटिंग ली और सभी को जिले में अवैध कारोबार सहित असमाजिक कार्य नही होने की हिदायत दी गृहमंत्री ने तो यहां तक कह दिया था कि यदि किसी थाना क्षेत्र अंतर्गत जुआ सट्टा अवैध शराब चलता हुआ मिला तो सम्बंधित थाना प्रभारी पर गाज गिरेगी खैर ये तो ऊपर लेवल की बात है क्या होगा क्या नहीं लेकिन तब क्या किया जा सकता है जब उनके गृह जिले के गृह थाना में ही जुआ चलने लगे जाए वो भी बड़े वृहद पैमाने पर सीएम भूपेश बघेल के गृह जिले दुर्ग में अपराध लगातार बढ़ रहे है ताजा मामला सीएम के गृह इलाके थाना अंतर्गत भिलाई 3 थाना क्षेत्र के उरला गांव का है जहां खुलेआम जुआ खेलते हुए 28 जुआरियों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है हालांकि कई जुआरी भागने में कामयाब रहे आपको बता दे कि भिलाई तीन के ग्रामीण इलाकों में काफी वृहद पैमाने पर जुआ और सट्टा का काम होता रहा है जिसकी सूचना पुलिस को होने के बाद भी कार्यवाही नहीं कि जा रही थी कुछ दिन पूर्व ही कोंग्रेस के पार्षद सूरज बंछोर की पेचकस और रॉड से गोदकर हत्या की है थी दबे लफ्जो में हत्या का कारण भी जुआ सट्टा ही बताया जा रहा है हालांकि ये अभी जांच का विषय है लेकिन हत्यारे अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है दरअसल उरला गांव में काफी दिनों से 100 से ज्यादा जुआरी खुलेआम जुआ खेलते रहे है छावनी सीएसपी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि कई दिनों से पुलिस को शिकायत मिल रही थी की उरला गांव में बड़ी संख्या में जुआरी जुआ खेल रहे हैं। जिस पर पुलिस नजर बनाए हुए थी। इसी दरमियान मुखबिर से सूचना मिलने पर तीन थानों के प्रभारी सहित 36 जवानों की टीम बनाकर जुआ के अड्डे पर रेड की गई। इस रेट में कई जुआरी भागने में सफल तो हो गए, लेकिन 28 जुआरियों को हमने पकड़ा है।और उनसे 60,000 रुपये से अधिक रकम बरामद भी किया है। सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है.

