Uncategorized

THE NEWS POWER EXCLUSIVE -कैसे खुले आम पुलिस कर रही है वसूली देखे-VEDIO

By- Hitesh Sharma/ Manish Soni

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरगुजा जिले के चेकपोस्ट और बेरियर पर प्रशानिक अधिकारियों और सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज़ से पुलिस कर्मियों की तैनाती कर सघन जांच प्रक्रिया पिछले 1 माह से चल रही थी,जिसमे गलत तरीके से रुपयों के परिवहन पर कारवाई करनी थी पर सरगुजा में इस चुनावी जांच का फ़ायदा कुछ ड्यूटी पर पुलिस कर्मियों द्वारा वाहन चालकों से अवैध वसूली कर उठाया गया .

लोकसभा चुनाव के तहत चेकपोस्ट पर डयूटी करने वाले कर्मियों का Exclusive Vedio The News Power के पास है जिसमे उड़नदस्ता और स्थैतिक निगरानी दलों में शामिल पुलिसकर्मि वाहनचालको से जांच के नाम पर वसूली करते नज़र आ रहे हैं ।

ये विडियो सरगुजा जिले के सीतापुर थाने में पदस्थ पुलिस कर्मचारी का बताया जा रहा है,बड़ी बात यह भी है कि ये पुलिसकर्मी इन चेकपोस्ट पर अकेले नही हैं बल्कि इनके साथ जिला प्रशासन के कई आलाअधिकारी भी मौजूद हैं पर उनके सामने इस तरह वाहन चालकों से वसूली करने की घटना अधिकारियों की मौन सहमति को भी प्रदर्शित करता है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Ful Bright Scholarships

error: Content is protected !!