Uncategorized

THE NEWS POWER Exclusive-अपहरण कर चिकित्सक से मारपीट करने वाले आरोपी के बुलेट पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव

रायपुर-छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के गृहनगर अम्बिकापुर में डॉक्टर का अपहरण कर मारपीट करने की घटना के बाद अब सोशल मीडिया में एक तस्वीर तैर रही है तस्वीर में अम्बिकापुर विधायक और वर्तमान में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव है जिन्हें वही पंकज चौधरी नाम का शख्श अपने बुलेट पर बैठकर घुमा रहा है जिसके खिलाफ गांधीनगर पुलिस ने अपहरण, शासकीय कार्य मे बाधा डालते हुये चिकित्सक से मारपीट का मामला दर्ज़ किया है ।

मेडिकल कॉलेज सह- जिला चिकित्सालय के उप- अधीक्षक डॉ अलखराम वर्मा का अपहरण कर चार लोगों ने कल मारपीट की थी मारपीट अजय ट्रेडर्स के बिल रोकने की बात को लेकर किया गया था घटना के बाद से डॉक्टर डरे सहमे से हैं । इस पूरे मामले में एक और बात सामने आई है, चिकित्सक ने मीडिया और पुलिस को बताया कि आरोपियों ने कार में बैठाकर जिला अस्पताल के किचन में ले आये थे। जिस किचन में मारपीट की घटना हुई वहां पर किचन प्रभारी अमरनाथ कश्यप भी मौजूद रहे ,अमरनाथ कश्यप स्टुअर्ट के पद पर हैं जो भृस्टाचार के मामले में निलंबित हो चुके हैं सूत्र बताते हैं कि कश्यप अपने ग़लत कार्यों को छुपाने और किसी को डराने धमकाने के लिए इस पंकज चौधरी का ही सहयोग लेते हैं वरना कोई व्यक्ति किसी चिकित्सक को मारने और धमकाने के लिए किचन में क्यों लेकर आएगा?

बहरहाल मतलब साफ़ है की इस घटना में किचन प्रभारी कश्यप की भूमिका संदेह के घेरे में है । फ़िलहाल पूरा मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र के गंगापुर स्थित मेडिकल कॉलेज के बालक छात्रावास के पास की है जहां डॉक्टर अलख राम वर्मा को अम्बिकापुर के दर्रीपारा निवासी पंकज चौधरी ने फोन करके मिलने के बहाने पहुंचा और उसके बाद उसे अपने गाड़ी में बैठा कर साथ ले गया जहां वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ जमकर मारपीट की घटना के बाद डॉक्टरों में आक्रोश व्याप्त है ।इस मामले को लेकर डॉक्टरों ने गांधीनगर थाने में पंकज चौधरी सहित अन्य के खिलाफ शिकायत की है जिसके बाद पुलिस ने मामले में अपहरण सहित अन्य अपराध पंजीबद्ध कर लिया है । तस्वीरों में साफ़ दिख रहा है कि पंकज चौधरी कांग्रेस के क़द्दावर नेता टी एस सिंहदेव के साथ जिस तरह नज़र आ रहा है अंदाजा लगाया जा सकता है कि चौधरी की पहुंच टी एस सिंहदेव तक है . इसलिए ये सवाल भी है कि अपने ही गृह शहर में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव चिकित्सक पर हुए हमले में अपने ही करीबियों पर किस तरह की कार्यवाही करते हैं या मामला सुलझाने की कोशिश करते हैं?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Ful Bright Scholarships

error: Content is protected !!