Uncategorized

THE NEWS POWER- Big update – बीस घण्टे चला रेस्क्यू ऑपरेशन बरामद हुए तीन शव

दुर्ग के समोदा में पिछले 20 घण्टे से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन थम गया है राइस मिल हादसे में मृत तीन लोगो के शव को निकाला जा चुका है तो वही अब विवेचना जारी है राइस मिल के मलबे में दबेतीन लोगों को रेस्क्यू दल ने अल सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर निकाला गया, निकाले गए शव में एक राइस मिल संचालक का पुत्र रवि समेत 2 श्रमिक भी है.आपको बता दे कि कल सुबह 11 बजे के करीब राइस मिल का ढांचा गिर गया था जिसमे 3 लोग दब गए थे. हादसे के बाद जिला प्रसाशन एक्शन मोड़ पर है तो वही कलेक्टर अंकित आनंद ने दंडाधिकारी जांच के आदेश दे दिए हैं .

*कैसे हुआ हादसा* कल सुबह 10 बजे मिल चालू की गई जिसके बाद धान को ड्राई करने का काम शुरू किया गया 11बजे के लगभग ड्रायर और कंप्रेसर में पानी का प्रेशर और लोड बढऩे के कारण ही ड्रायर और आठ बायलर समेत पूरा ढांचा गिर गया.घटना की जानकारी मिलते ही दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला अपनी स्थानीय पुलिस टीम ले साथ पहुचे और घटना स्थल का मुआयना किया जिसके बाद 11 बजकर 17 मिनट पर एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स) की टीम पहुची और मोर्चा संभाला.

बहरहाल शव तो कड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिए गए लेकिन एक बड़ा सवाल ये है कि करीब 2 दशक पुरानी इस राइस मिल का ढांचा पूरी तरह सड़ चुका था मिल के कई हिस्से जर्जर अवस्था मे थे दीवारे तड़क चुकी थी मील के अंदर के हालात ऐसे जोर से तूफान भी आ जाए तो दीवार गिर जाए ऐसी जर्जर स्थिति के बाद भी शायद जिला प्रशासन के उद्योग विभाग को सब कुछ ठीक नजर आ रहा था ऐसे में उद्योग विभाग और स्थानीय प्रसाशन द्वारा मिल को एनओसी कैसे दी जा रही थी,ये बड़ा सवाल है ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Ful Bright Scholarships

error: Content is protected !!