युवा कोंग्रेस के राष्ट्रीय सचिव पर लगा ठगी का आरोप 5 लाख से ज्यादा ठग लिए,मामला पहुंचा थाने…

By- HITESH SHARMA…शहर में बड़े बड़े होर्डिंग दिग्गज नेताओं के साथ महंगे कैमरे से खींची गई फोटो और कुछ चेले ये राजनीति में नेता बनने का सफल प्रयोग है इन्ही बड़े नेताओ के साथ होर्डिंग को देखकर नवजवान भी लालायित हो जाते है और यदि नेता राष्ट्रीय स्तर पर किसी पद पर हो तो सोने पर सुहागा है बेरोजगारी का दंश खेल रहे युवाओ को लगता है ये होर्डिंग वाला नेता ही खेवनहार बनेगा बस फिर क्या है नॉकरी लगाने के नाम पर लाखो ठग लिए जाते है नेता की उनके बड़े नेताओ के साथ फोटो देख बेचारा बेरोजगार भी झांसे में आ जाता है ताजा मामला है भिलाई के खुर्सीपार में रहने वाले बेरोजगार युवक का जिसने युवा कोंग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शाहिद और उसके साथी जुल्फिकार को 5 लाख 35 हज़ार रुपए नगद नौकरी लगाने के नाम पर दिए थे बकायदा एक एफआईआर दर्ज करने खुर्सीपर थाना में आवेदन दिया गया है आवेदन में प्रार्थी ने कहा है कि सन 2016 में सीजी व्यापम द्वारा छात्रावास आरक्षक( हॉस्टल वार्डन) नौकरी लगाने के नाम पर पैसा मांगा गया था लेकिन अब तक नौकरी लगी ना पैसा मिला जब पैसा मांगने की बारी आती है तब मोहम्मद शाहिद कुछ ना कुछ कारण बताकर घुमा रहा है। पैसा नहीं मिलने पर घर वाले मानसिक रूप से परेशान हैं मोहम्मद शाहिद से पिछले 4 सालों से पैसा मांग रहा हूं लेकिन पैसा नहीं दे रहा है इससे मानसिक और शारीरिक दोनों तरीके से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पैसा नहीं मिला तो आत्महत्या करने की नौबत आ चुकी है अश्विन कुमार कौशल,भूपेन्द्र कुमार देवांगन ने खुर्सीपर थाना में मामला दर्ज कराया है बहरहाल पैसे लिए गए कि नही या उनके खिलाफ कोई राजनीतिक षडयंत्र हो रहा है ये तो मोहम्मद शाहिद ही बता पाएंगे लेकिन एक सच्चाई ये भी है कि कोंग्रेस हो या बीजेपी दोनो ही पार्टियों में बड़े बड़े नेताओ से चिपककर फोटो और होर्डिंग लगवाने वाले नेताओं पर बेरोजगार आसानी से भरोसा कर लेते है और ठगी के शिकार हो जाते है…
