इर्दम गिर्दम स्मरामि_दावेदारो की मंत्री के बंगले की परिक्रमा शुरू…


By_HITESH SHARMA…छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव का एलान होने के बाद दुर्ग जिले की भी राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है चुनावी प्रक्रियाओ को पूरा करने में सभी राजनीतिक दलों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है 3 दिसम्बर को नामांकन की आखरी तारीख है ऐसे में राजनीतिक दलों के पास कम समय में प्रत्याशी तलाशने की चुनौती है तो वही कोंग्रेस के कार्यकर्ताओं अपने अपने समर्थकों के साथ सेकड़ो की संख्या में मंत्रियो के बंगले की परिक्रमा लगा रहे है 20 दिसम्बर को होने वाले निकाय चुनाव को लेकर कोंग्रेस पूरी तह कमर कस चुकी है सीएम और गृह मंत्री सहित पीएचई मंत्री के इलाके में चुनाव होने से जिले का राजनैतिक तापमान बढ़ चुका है सम्भावित प्रत्याशी अब पार्षद बनने अपना मुकाम तलाश रहे है हर कोई अपनी दावेदारी और बॉयोडाटा अपने अपने मंत्रियो को सौप रहे है पीएचई मंत्री और अहिवारा के विधायक रुद्र गुरु के भिलाई 3 स्थित निवास में सेकड़ो दावेदारो की लाइन लगी हुई है पार्षद की टिकट पाने सेकड़ो की संख्या में नेता अपने समर्थकों के साथ मंत्री से मिल रहे है जामुल और भिलाई क्षेत्र के टिकट के दावेदार की लंबी चौड़ी फ़ौज लेकर राज्य के कद्दावर मंत्री के बंगले की परिक्रमा लगा रहे है तो वही प्रदेश संगठन से चुनाव में निकायों के पर्यवेक्षक और चुनाव प्रभारी नियुक्त किए जाने के बाद अब प्रत्याशियों से बायोडाटा लेने और वार्डों से प्रत्याशियों के नामो को अंतिम रूप देने का क्रम शुरू हो चुका है सीएम भुपेश बघेल के गृह जिले दुर्ग के भिलाई नगर निगम रिसाली नगर निगम चरोदा नगर निगम और जामुल नगर पालिका परिषद के लिए चुनाव होने हैं। जिसमें सात लाख से ज्यादा मतदाता 171 वार्डों के पार्षद चुनेंगे जिले में 737 बूथ बनाये गए है। जो यह तय करेंगे कि आने वाले समय में इन शहरो में किसकी सरकार होगी। इसी मुद्दे को लेकर प्रत्याशी चयन के लिए राजनीतिक दलों ने भी उठापटक शुरू कर दी है। वार्डो से एक से बढ़कर एक दावेदार उभर कर सामने आ रहे हैं ऐसे में पार्टी के नेताओं के सामने चिंता भी है और धैर्य की परीक्षा भी पर्यवेक्षकों के सामने यह समस्या है कि किसे टिकट दे और किसे नहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त किए गए प्रभारी और पर्यवेक्षक जल्द ही चारों निकाय क्षेत्रों में पार्टी के आला नेताओ की बैठक के बाद निकाय चुनाव के प्रयाशियों की फाइनल सूची तैयार करेंगे आपको बता दें सूबे में कांग्रेस की सरकार बनने के 3 साल बाद होने वाले इस निकाय चुनाव को दुर्ग जिले में चार विधानसभा क्षेत्रों का ट्रायल भी माना जा रहा है। क्योंकि 2023 में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव भी होने हैं लगातार निकाय चुनाव में जीत दर्ज कर रही कांग्रेस के लिए दुर्ग जिले में भी जीत दर्ज करना बड़ा चैलेंज है कि वह तीन सालों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा कराए गए विकास कार्यों पर जनता को विश्वास में लेकर चारों निकायों में कांग्रेस की सरकार बनाएं पिछले चुनाव में भिलाई नगर निगम में पिछले चुनाव में कोंग्रेस की शहरी सरकार थी तो वही चरोदा में बीजेपी ने कब्जा जमाया था चरौदा में बीजेपी की महापौर चन्द्रकान्ता मांडले मेयर चुनाव जीती थी जामुल नगर पालिका परिषद में कांग्रेस की सरोजनी चंद्राकर ने बाजी मारी थी। तो वही रिसाली नवनिर्मित नगर निगम होने से पहली बार वहां चुनाव होंगे वहीं कांग्रेस तीन साल में सरकार द्वारा किए गए विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी एक ओर जहां दावेदार मंत्रियों और नेताओं के बंगलो में अपना बायोडाटा लेकर पहुंच रहें हैं और अपनी जीत सुनिश्चित होने का दावा कर रहे हैं। प्रत्याशी चयन के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों प्रभारी व पर्यवेक्षक व दलों के नेता दुर्ग जिले में दावेदारो से आवेदन लेकर वन टु वन चर्चा कर रहें हैं। दुर्ग के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर पर्यवेक्षक गिरीश देवांगन ने भी रिसाली, भिलाई, चरोदा नगर निगम के दावेदारों के आवेदन ले लिए हैं। अब सभी वार्डों के दावेदारों के नामो का पैनल तैयार कर लिया गया है.