दिल्ली के इशारो पर काम करने वाला देह दलाल पुलिस की गिरफ्त में…

By- HITESH SHARMA…दुर्ग जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है जिसमे 2 लड़कियों सहित दलाल को गिरफ्तार किया गया है दलाल मनीष के तार दिल्ली से जुड़े हुए है और वो दिल्ली में बैठे अपने आकाओं के इशारों पर दीगर राज्यो से लडकिया लाकर पूरे छत्तीसगढ़ में सप्लाई करता है तो वही गिरफ्त में आई दोनो लडकिया कलकत्ता और लखनऊ की बताई जा रही है लड़कियों के मोबाइल डिटेल्स भी खंगाले जा रहे है आपको बता दे कि देर रात दुर्ग के सुपेला थाना अंतर्गत नेहरु नगर के राजश्री होटल में रेड मारकर पुलिस ने दो लड़कियों सहित एक युवक दलाल को पकड़ा है दलाल का नाम मनीष बताया जा रहा है जो कि नागपुर के मोमिनपुरा का रहने वाला बताया जा रहा है जो एक दशक से अन्य राज्यो से लड़कियों को भिलाई में लाकर जिस्मफरोशी का कारोबार करा रहा था। सुपेला थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पीटा ऐक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.