Uncategorized

THE NEWS POWER -Exclusive बसपा की गीतांजली को मिला छत्तीसगढिया सुपर स्टार पद्मश्री तीजन का साथ

By- 9826108646 तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए मात्र 100 घण्टे बचे है ऐसे में सभी दल औऱ प्रत्याशी अपना पूरा जोर लगा रहे है कोंग्रेस जहां राहुल गांधी की सभा करवाने जा रही है तो वही विजय बघेल का जन सम्पर्क जोरो पर है लेकिन इस लोकसभा चुनाव में कोंग्रेस बीजेपी के अलावा एक और दल है जो पूरी मजबूती के साथ इस बार अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज करवाकर दुर्ग की फिजा को बदलने की कोशिश कर रहा है बसपा ने इस बार लोकसभा चुनाव के लिए अपना युवा कार्ड खेलते हुए 25 साल की युवती गीतांजली सिंग पर दांव चला है.

गीतांजली को लोकसभा में जनता के बीच अच्छा समर्थन मिल रहा है तो वही ये समर्थन केवल जनता तक ही सीमित नही है इस कड़ी में देश और प्रदेश का जाना माना नाम जुड़ गया है तीजन बाई का पद्मश्री,पद्मभूषण तीजन बाई ने आज बसपा प्रत्याशी गीतांजली सिंग के समर्थन में रैली की तो वही आम लोगो ने भी छत्तीसगढिया स्टार प्रचारक तीजन बाई का अभिवादन किया,तीजन का कहना है कि बसपा की उम्मीदवार युवा है बेहतर कार्य कर सकती है इसलिए उसके समर्थन में आम जनता से अपील कर रही हूँ.बसपा की इस रैली में सैकड़ो की संख्या में पूरे दुर्ग लोकसभा के 9 विधानसभा क्षेत्र से समर्थक पहुचे थे बहरहाल बसपा की गीतांजली सिंग ने सूबे के मुखिया भूपेश बघेल के गढ़ में जोरदार चुनौती पेश कर दी है आपको बता दे कि दुर्ग लोकसभा के लिए 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Ful Bright Scholarships

error: Content is protected !!