अंधविश्वास ब्रेकिंग_बाल रँगवा लिए ताकि कोरोना भाग जाए…

By- HITESH SHARMA…..विश्व व्यापी महमारी कोरोना से निपटने और बचाव के लिए तमाम तरह की कोशिशे की जा रही है तो वही डॉक्टर और वैज्ञानिक इसकी वैक्सीन ढूंढने में लगे है लेकिन एक पलड़ा अंध विश्वास का भी है छत्तीसगढ़ के दुर्ग में धमधा ब्लॉक है जहां रहने वाले सभी लोगो ने अपने बाल लाल रंग में रँगवा लिए है आखिर क्यों पढ़िए हमारी खास खबर….कोरोना को लेकर पूरा देश परेशान है लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है जहां एक ओर डॉक्टर इलाज के हवाले से कोरोना पर काबू पा रहे है वही दुर्ग के धमधा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत डंगनिया का आश्रित ग्राम सिरनाभाठा है यहां लगभग 100 से ज्यादा झोपड़ीयों में गौरिया गोड़ जाति के 300 से ज्यादा लोग अपने परिवार के साथ रहते हैं कोरोना की जानकारी जैसे ही इन लोगो को लगी ये भी बचाव में जुट गए मास्क सेनेटाइजर के उपयोग के बाद अब इस गांव के लोगों ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए बालों को रंगवा लिया है दुर्ग जिले के धमधा ब्लाक में ग्राम सिरनाभाठा के लोगों ने इन दिनों इस जाति के आधे से ज्यादा सदस्य के सिर का बाल डाई करते हुए बालों में लाल रंग का कलर करा लिया हैं। बच्चे से लेकर बुजुर्ग, युवा,महिला सभी के बालों पर लाल, भूरा और कत्थे रंग का डाई देखने को मिल रहा है यहां के लोगों का कहना है कि इस तरह से बाल रंगवाने से इन्हें कोरोना नहीं होगा ग्रामीणों का कहना है कि 15 दिन पहले उनकी जाति की महिला को उनके आराध्य बूढ़ादेव सपने में आए और कहा कि पूरे समाज के लोग अपने बालों को डाई करा लो फिर किसी को भी कोरोना नहीं होगा दूसरे दिन उन्होंने लोगों को यह बात बताई और फिर लोगों में बाल रंगवाने का सिलसिला शुरू हो गया। हालांकि गांव में जांच के दौरान अब तक किसी भी व्यक्ति में कोरोना का संक्रमण नहीं हुआ हैं…TNP MEDIA NETWORK इस तरह के किसी भी अंध विश्वास को बढ़ावा नही देता न ही इस तरह बाल रँगवाने से कोरोना के रोकथाम की पुष्टि करता है ..कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन करे 2 गज की दूरी बनाए रखे मास्क का उपयोग करे और समय समय पर सेनेटाइजर या साबुन से हाथ धोते रहे……अपना बहुत ध्यान रखे..याद रखिए 2 गज दूरी मास्क है जरूरी…

