सूबे की भूपेश सरकार को अधिकारियों पर भरोसा नहीं_सरोज पांडे…


By- HITESH SHARMA…छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे प्रशासनिक तबादले को लेकर सरोज पांडे ने कांग्रेस की भूपेश सरकार पर जोरदार निशाना साधा है दरअसल पिछले ढाई सालो में लगातार कई अधिकारीयो का जमकर तबादला हो रहा है जिसको लेकर अब बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री सांसद सरोज पांडे ने कहा की 2018 में जब से प्रदेश में कांग्रेस की भूपेश सरकार आई है तब से अधिकारियों की हालत खराब है फटाफट अधिकारीयो के तबादले हो रहे है अधिकारियों को खुद नही पता होता की आज का दिन इस जिले में हैं तो रात किस जिले में होगी बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था हेतु किसी भी अधिकारी को एक जिले में काम करने के लिए कम से कम 3 साल का समय देना चाहिए लेकिन राज्य में कोंग्रेस की सरकार बनने के बाद बड़ा तबादला उद्योग चल रहा है कब कौन कहां होगा और किसकी पसंद है और किसकी ना पसंद है इसी हिसाब से ट्रान्सफर हो रहे है सरकार के 20-20 मैच का समापन अभी हुआ नहीं है लेकिन अधिकारी बहुत प्रताड़ित है अधिकारी बोल नहीं पाते हैं लेकिन तबादला उद्योग बंद होना चाहिए..आपको बता दे की दुर्ग जिले के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि महज 45 दिनों के अंदर किसी पुलिस कप्तान का तबादला हुआ हो इसी हफ्ते दुर्ग के नव नियुक्त एसएसपी बद्री नारायण मीणा ने पद भार ग्रहण किया है तो वही पूर्व एसपी प्रशांत अग्रवाल का तबादला राजधानी रायपुर किया गया है…