छत्तीसगढ़

सीएम के गृह जिले में चल रहा आईपीएल का सट्टा और छोटे होते कानून के हाथ……..

By- HITESH SHARMA…..9826108646…..पहले देश का त्योहार होली,दीपावली,रक्षाबंधन,ईद हुआ करता था लेकिन समय बदलता गया और त्योहार भी.अब इंडिया का त्यौहार आईपीएल हो चुका है.आईपीएल बोलें तो(इंडियन प्रीमियर लीग) इंडियन त्योहार कहलाने वाले आईपीएल के आते ही मानो बुकियों सटोरियों की बल्ले बल्ले हो जाती है देश के कई राज्य और शहरों के नाम की टीम की भिडंत के साथ आईपीएल के शुरू होते ही सट्टेबाजों की मौज हो जाती है.प्रदेश में दुर्ग भिलाई आईपीएल सट्टे का बड़ा बाजार बनता जा रहा है आईपीएल के पूरे सीजन में करोडो का सट्टा केवल दुर्ग भिलाई में ही लगता रहा है.डिजिटल होते इंडिया में अब सट्टा भी डिजिटल हो चला है वाटस अप ग्रुप बनाकर लाखो का सट्टा खिलाया जा रहे है. इन दिनों आइपीएल 2020 के लिए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस खेल को लेकर सट्टे का बाजार भी गर्म है लेकिन पुलिस को इसकी भनक नहीं मिल रही है पहले एक कहावत थी कि कानून के हाथ लम्बे होते है लेकिन आईपीएल जैसे सट्टेबाजी के मामलों में ये कहा जा सकता है की कानून के हाथ छोटे है……..आखिर कैसे होता है आईपीएल का गणित आइए आपको भी समझाते है…….कौन टॉस जीतेगा और बल्लेबाजी या गेंदबाजी करेगा, इस पर भाव लगता है इसके बाद पहली टीम 20 ओवर में कितना रन बनाएगी,कौन खिलाड़ी कितना रन और विकेट लेगा, इस पर भी दांव लगाया जा रहा है.किस ओवर में कितने चौके और छक्के लगेंगे, इसके लिए दाव पर रुपये लगाए जाते हैं। आपको बता दे कि आईपीएल सट्टा के बड़े खिलाड़ी शहर के कई क्षेत्रों में हैं,सूत्र की माने तो दुर्ग भिलाई में 120 से ज्यादा लोग आईपीएल के सट्टा ख़िला रहे है घर,होटल या फिर चलती फिरती कार ऐसा अड्डा है जहां से इसे संचालित किया जाता हैं यह सट्टेबाजी का खेल रायपुर के साथ साथ राजनांदगांव से भी मॉनिटेरिंग किया जा रहा है। जिसमे बुकीज के द्वारा एक लिंक भेजा जाता है और युवा उसी लिंक पर अपना पैसे भेजते हैं। फिर मैच जीतने या हारने की स्थिति पर मोबाईल वैलेट पर पैसा ट्रांसफर कर दिया जाता है विड्रॉल कर खाते में लिया जाता है यह खेल पूरी तरह से डिजिटल है आईपीएल शहर के हर थाना क्षेत्र में जमकर खेला और खिलाया जा रहा है लेकिन कानून के हाथ छोटे है……

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Ful Bright Scholarships

error: Content is protected !!