अंग्रेजी में हस्ताक्षर और हिन्दी…


By- HITESH SHARMA…. हिन्दी !
आज सुबह से ही देख रहा हूँ हिन्दी बचाओ दल के प्रमुख कार्यकर्ता बडे चिंतित नज़र आ रहें हैं मतलब “हिन्दी को बचाना है!””हिन्दी के लिए कुछ करना होगा!” जैसे तमाम पोस्ट फ़ेसबुक और वाट्स अप सहित अन्य शोसल मीडिया प्लेटफार्म पे टहल टहल कर आ रहें हैं ! कईयो ने तो वाल पेपर भी बना लिया हिंदी दिवस वाला बकायदा अपनी फोटु के साथ पर देखिए साहेब ! ऐसा है के हम “मदर्स डे” पर ही अम्मा और “फादर्स डे” पर बाबू जी को याद करते हैं पर इसका मतलब ये नही के हम उनसे प्रेम नही करते ! हाँ उनको सोशल मीडिया पर याद बस उसी दिन करते हैं ! तो हिन्दी की चिंता मत कीजिए ! बस आप जिस हिन्दी का प्रयोग करते हैं उसका आनंद लीजिए !
Go to hell सुन के तबतक नही सुलगती जब तक उसका अर्थ हिन्दी में न पता हो बिफ़ोर क़्राईस्ट से तो बस झल्लाहट होती है ! आपकी प्राणपियारी कितना भी अंग्रेज़ी गाना सुन ले पर शर्माती वो हिन्दी में ही हैं उसी शरम में तो साहेब का क़रेज़ा बाहर निकल आता है By God झूठी क़सम लगती है जबकि “मम्मी क़सम” को सच्चाई का पैमाना मान लिया जाता है बात बात में Nonsense और Shit बोलने वाले” यो यो ” टाइप को देख कर अंदर ही अंदर मुस्कुराता हूँ लेकिन हां पता नही शायद व्यंग सा”धत ससुरा “जो मेरे नाना जी मुझे कहा करते थे का एक अलग ही भाव जगाता है (ये मेरा निज अनुभव है) बहरहाल सब कुछ छोड़िए और हिन्दी मेरा तातपर्य आज की “हिंगलिश” का आनंद लीजिए…और अंत मे इंग्लिश में हस्ताक्षर करने वाले देश को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं…..हितेष शर्मा की कलम से_ लेखक वरिष्ठ पत्रकार और zee news के वरिष्ठ संवाददाता है…