शशशशशशशशशशशश…………बाजार में अचानक बढ़ गई महंगाई,लेकिन प्रशासन सो रहा है….
By -HITESH SHARMA…मोदी आर्मी के सदस्यों ने जिला प्रशासन से कोरोना संक्रमण तक शराब दुकान बन्द करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा,इसके साथ ही प्रशासन द्वारा लगाए गए लॉक डाउन को लेकर भी मोदी आर्मी ने नाराजगी करते प्रकट करते हुए विरोध के तौर पे जिला प्रशासन को अलार्म घड़ी भेंट की,मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी ने कहा जिला प्रशासन की गंभीरता को देखकर हम हतप्रभ हैं प्रशासन लॉक डाउन की वाह वाही लूट रहा है दूसरी तरफ बाजारों में सब्जियां दौगुनी दामों में बिक रही है,दैनिक उपयोगी राशन सामानों के दामों को भी बढ़ोतरी हो गई,पेट्रोल पंपों में भीड़ लगी रही,मगर प्रशासन सो रहा है,शहर से लगे ग्रामीण इलाकों में शराब दुकानों में सैकड़ों हजारों की संख्या में भीड़ लगी है जो प्रशासन को नहीं दिख रही है,ऐसे में हमें लगता है प्रशासन लॉक डाउन की घोषणा करके या तो भुल गया या फिर सच में सो रहा है………..जिन्हें जगाने के लिए अलार्म की जरूरत है,आज छोटे बड़े व्यापारी दुकानें बन्द कर इस आशा में बैठे हैं कि कोरोना खत्म होगा,मगर प्रशासन को लापरवाही भरे तरीके से कार्य करना है तो ऐसे लॉक डाउन का कोई अर्थ ही नहीं है,रोज कमाने खाने वाले प्रशासन की बात भी इसलिए मान रहें हैं कि कहीं उनके घर में कोई संक्रमित हो गया तो इलाज कराने तक के लिए उनके पास पैसे नहीं है,ऐसे में मजबूर लोगों के साथ जिला प्रशासन का मज़ाक उनकी आर्थिक स्थिति को अत्यंत दयनीय कर देगा.


जिला प्रशासन को अलार्म घड़ी देते वरुण जोशी..