सत्यम बेकरी का पिछला दरवाजा केक और मिठाई……वाह क्या लॉक डाउन है……..

By _ HITESH SHARMA( 9826108646) ……..सीएम भूपेश बघेल के गृह जिले दुर्ग में 11 दिनों का टोटल लॉक डाउन लगाया गया हैं कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते फिर से पूरा शहर लॉक हो गया हैं लेकिन इस लॉक वाली प्रक्रिया में भी एक अनलॉक वाला सिस्टम है…..हां जी सही पढ़ रहे है आप…. लॉक में अनलॉक शहर के बीच मे एक बेकरी है जहाँ मिठाई भी मिलती है…..नाम है सत्यम बेकरी……..इस लॉक डाउन के दौरान बेकरी के सामने तो शटर बन्द था लेकिन पिछले दरवाजे से लेन देन चालू था पिछले दरवाजे से बकायदा ग्राहक अंदर जाते और केक मिठाई सहित अन्य उत्पाद खरीद लेते यकीन मानिए प्रशासन का दोहरा रैवैया वाकई काबिले तारीफ है जो इस लॉक डाउन में भी शहर की प्रसिद्ध मिठाई और बेकरी वाली दुकान के स्वाद जनता को लेने दे रहे है.बहरहाल लॉक डाउन का नियम और कानून तो सिर्फ गरीब लोगों के लिए है बड़ी दुकान वालो के लिए न लॉक डाउन लगा है न लगेगा…..वैसे इस लॉकडाउन की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी तालाबंदी की कार्रवाई की जाएगी ऐसा जिला प्रसाशन का कहना था लेकिन शायद ये केवल कागजो तक सीमित है तो अगर आपको भी लॉक डाउन में केक और अन्य चीजें खानी है तो स्टेशनरोड वाली सत्यम बेकरी है न……. दरअसल जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा हैं। जिले में अब तक संक्रमितों का आंकड़ा 8 हजार के पार पहुंच चुका हैं तो वही सिर्फ दुर्ग जिले में ही 300 से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी हैं,लगातार बढ़ रहे इस महामारी की चैन तोड़ने के लिए जिला प्रसाशन ने लॉक डाउन का निर्णय लिया हैं लेकिन सत्यम बेकरी जैसी अन्य दुकाने है जो इस लॉक डाउन में मुनाफा कमाना चाहते है 11 दिनों तक चलने वाले इस लॉक डाउन और बढ़ते कोरोना संक्रमण की इन्हें कोई परवाह नही है…
