Uncategorized

मरीजो से लाखों लूटने और आपदा को अवसर में बदलने वाले हाईटेक,मित्तल,एसआर अस्पताल पर चला डंडा….

By-HITESH SHARMA(9826108646)..आपदा को सुनहरे अवसर में बदलने वाले कोविड के नाम पर इलाज करते हुए मरीजो से लाखो लूटने वाले अस्पतालों पर स्वास्थ विभाग का डंडा चला है कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने दुर्ग में कुछ निजी अस्पतालो को  कोविड-19 से पीड़ित मरीजों का इलाज करने नियुक्त किया था जहां अस्पतालो में इलाज तो किया गया लेकिन अनाप सनाप बिल भी वसूला गया जिसकी शिकायते भी जमकर हुई तो जिला प्रशासन ने भी कुछ हजार का जुर्माना लगाकर इति श्री कर ली लेकिन अब जब पूरे प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर का आंकड़ा निकाला गया तो सबसे अधिक मृत्यु दर दुर्ग की पाई गई जिसके बाद मूल्यांकन करने पर पता चला कि जिन  निजी अस्पतालों को इलाज के लिए चयनित किया गया था उन्ही अस्पतालों में लोग कोरोना से अधिक मृत हुए जिसके बाद जिला प्रसाशन को न चाहते हुए भी इन अस्पतालों पर कोविड के इलाज के लिए प्रतिबंधित करना पड़ा एसआर हॉस्पिटल चिखली,  हाई टेक हॉस्पिटल सूर्या मॉल के पास,मित्तल हॉस्पिटल सूर्या मॉल के पास,बीएम शाह हॉस्पिटल भिलाई,आईएमआई हॉस्पिटल खुर्सीपार ये वो पांच अस्पताल है जिन पर जिला प्रशासन की गाज गिरी है…..बहरहाल आपदा को अवसर में बदलने और कोविड के मरीजो से लगातार लाखो वसूलने वाले इन अस्पतालों पर देर से हुई कार्यवाही भी कई सवाल उठाते है….

आदेश की प्रति..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Ful Bright Scholarships

error: Content is protected !!