RTO IN SINGHAM MODE_बीएसपी के अंदर जमकर हो रही छापेमार कार्यवाही…

By- HITESH SHARMA…एशिया के सबसे बड़े इस्पात संयंत्र भिलाई स्टील प्लांट के अंदर सैकड़ो वाहन चलते है लेकिन इन वाहनो का कोई रख रखाव नही होता कौन सा वाहन किस सन का है कब से चल रहा है संयंत्र इसकी जानकारी अब तक जिला प्रसाशन से लंबे समय से छुपाता आया है लेकिन अब आरटीओ विभाग ने इस पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है वाहनों को लेकर अब बीएसपी प्रबंधन अपनी मनमानी नही कर पाएगा अब तक वाहनो की समय सीमा समाप्त होने वाहन पूरी तरह कंडम और कबाड़ होने के बावजूद संयंत्र इन वाहनों को काम मे ले रहा है जिससे अप्रत्याशित दुर्घटना भी हो रही है तो वही कई घटनाएं कबाड़ और कंडम हो चुके वाहनों से हुई है लेकिन बीएसपी प्रबंधन के कान में जु तक नही रेंगी आरटीओ विभाग ने इस ओर अब संज्ञान लिया है और सख्ती दिखाते हुए बीएसपी प्रबंधन में आज सुबह से ही संयंत्र के अंदर छापेमार कार्यवाही की जा रही है विभाग इसमें कंडम आउट डेटेड वाहनों की जांच कर रहा है इस पूरी कार्यवाही में रायपुर और दुर्ग की आरटीओ टीम के साथ उड़न दस्ता और स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद है आपको बता दे कि कल ही आरटीओ के उड़न दस्ता विभाग ने उच्च अधिकारियों की गाड़ियों पर जमकर कार्यवाही कि थी.
