छत्तीसगढ़

RTO IN ACTION MODE…….भिलाई स्टील प्लांट में बिना परमिट के वाहन ! अब आरटीओ विभाग करेगा जांच…..

By- HITESH SHARMA (9826108646)…एशिया के सबसे बड़े इस्पात संयंत्र भिलाई स्टील प्लांट के अंदर सैकड़ो वाहन चलते है लेकिन इन वाहनो का कोई रख रखाव नही होता कौन सा वाहन किस सन का है कब से चल रहा है संयंत्र इसकी जानकारी अब तक जिला प्रसाशन से लंबे समय से छुपाता आया है लेकिन अब आरटीओ विभाग ने इस पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है वाहनों को लेकर अब बीएसपी प्रबंधन अपनी मनमानी नही कर पाएगा अब तक वाहनो की समय सीमा समाप्त होने वाहन पूरी तरह कंडम और कबाड़ होने के बावजूद संयंत्र इन वाहनों को काम मे ले रहा है जिससे अप्रत्याशित दुर्घटना भी होती रही है कई घटनाएं कबाड़ और कंडम हो चुके वाहनों से हुई है लेकिन बीएसपी प्रबंधन के कान में जु तक नही रेंगी आरटीओ अधिकारी अतुल विश्वकर्मा ने इस ओर संज्ञान लिया और बीएसपी से कंडम हो चुके वाहनों की सूची मांगी लेकिन नतीजा सिफर रहा जिसके बाद अतुल विश्वकर्मा ने सख्ती दिखाते हुए बीएसपी प्रबंधन को चिट्ठी लिखी जिसके बाद अपर परिवहन आयुक्त दिपांशु काबरा के आदेश पर बीएसपी ने अपने वाहनों की सूची आरटीओ अधिकारी अतुल विश्वकर्मा को सौंप दी है आपको बता दे की अब संयंत्र के कंडमआउट डेटेड वाहनों की अब जांच आरटीओ विभाग करेगा इसके लिए बीएसपी प्रबंधन ने गाड़ियों की लिस्ट आरटीओ को सौंप दी है दरअसल भिलाई इस्पात संयंत्र में कई दशकों से कंडम आउट डेटेड गाड़िया चल रही है जो कि नियम विरुद्ध है अब बीएसपी ने 224 वाहनों की सूची आरटीओ को सौंप दी है जिसमें 112 भारी माल्यान,53 हल्का मोटरयान,42 क्रेन, और अन्य यांत्रिकी वाहन शामिल है जांच करने 20 सदस्यों की टीम जाएगी आपको बता दे कि भिलाई स्टील प्लांट के अंदर सैकड़ो वाहन और मशीनें चलती है जो बिना परमिट के भी हो सकते है…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Ful Bright Scholarships

error: Content is protected !!