रिसाली नगर निगम चुनाव की दस्तक…
By- HITESH SHARMA….छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार द्वारा सुगम और सरल व्यवस्था को ध्यान में रखकर अब भिलाई नगर निगम से अलग होकर रिसाली नगर निगम बनाया गया जिसके एक साल बाद रिसाली को अपने प्रसाशनिक भवन की सौगात मिली सीएम भूपेश बघेल के हाथों रिसाली के इस भवन का फीता काटकर उदघाटन किया गया सरल और व्यवस्थित सुशासन के लिए छोटे निकाय की जरूरत पड़ती है भिलाई नगर निगम से टूटकर अब रिसाली नगर निगम अस्तित्व में आ गया है जिससे आम जनता को काफी राहत मिलेगी दरअसल कोंग्रेस के दुर्ग ग्रामीण विधायक ताम्रध्वज साहू के घोषणा पत्र के अनुरूप रिसाली निगम राज्य का 14 वा नगर निगम बन चुका है। इसके लिए संसाधन जुटाने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है इसी कड़ी में आज सीएम भूपेश बघेल ने रिसाली नगर निगम को 30 बिस्तरी अस्प्ताल की सौगात भी दी आपको बता दे कि अब पूरे प्रदेश में दुर्ग एक ऐसा जिला बन चुका है जहाँ चार नगर निगम होंगे भिलाई से रिसाली के 13 वार्डो को अलग कर रिसाली निगम बनाया गया है। इन 13 वार्डो को ही 40 वार्डो में बांटा जा रहा है वहीं रिसाली के 40 वार्डो के लिए 130 कर्मचारी अधिकरियो के सेटअप की मांग राज्य सरकार से की गई है वही इस कार्यक्रम के दौरान आश्रितों को पट्टा वितरण भी किया गया…

