पीएम कर रहे थे मन की बात….लेकिन किसानों ने क्यों बजाई थाली देखे vedio…..
By- HITESH SHARMA….केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ किसान अब छत्तीसगढ़ में भी लामबंद हो रहे है दुर्ग में ताली और थाली बजाकर किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए केंद्र के तीन कानूनों का विरोध किया आज देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने जैसे ही मन की बात प्रारम्भ की वैसे ही छत्तीसगढ़ के किसानो ने पीएम के मन की बात का अनोखे ढंग से विरोध किया.दरअसल केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ देश के लाखों किसान कड़ाके की ठंड में दिल्ली की सभी सीमाओं पर पिछले एक माह से खुले आसमान के नीचे सड़कों पर इसलिये बैठे हैं कि केंद्र सरकार की पुलिस ने किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोक दिया है केंद्र सरकार किसानों की मांग मानने के लिए अब तक तैयार नहीं हुई है तो वही राष्ट्रीय किसान आंदोलन के आह्वान पर और अपील पर किसानों ने आज रविवार 27 दिसंबर को 11 बजे, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मन की बात कर रह थेे तब आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में और उनका मनोबल बढ़ाने के लिये कम से कम 10 मिनट तक ताली थाली बजाकर विरोध किया गया.
