ओए ! सुन मैं युवक कोंग्रेस का महामंत्री हूँ समझा इतना कहा और मारपीट शुरू कर दी….

By HITESH SHARMA…..ओए सुन मैं युवक कॉंग्रेस का महामंत्री हूँ…… समझा ज्यादा बात मत कर ये कहा और शुरू कर दी मारपीट…..अरे रुकिए रुकिए आगे तो पढ़िए मामला यही शान्त नही हुआ फिर सरकार का रूवाब बताते हुए बड़े नेताओं के साथ अपने संबंधों की धौंस देता हुआ उसने एक दैनिक प्रतिष्टित अखबार के फोटोग्राफर के साथ धक्का मुक्की की और उसे पीटना शुरू कर दिया…हाँ भाई पीट लो जायज है सरकार है आपकी पिट दो जब सरकार पर बैठे नुमाइंदे पत्रकारों पर एफआईआर करने पे तुले हो तो आप तो नेता हो वो भी युवा वाले महामंत्री धौंस दिखाना खुद को बड़े नेताओ के करीबी बताना तो आपका अधिकार है आप महामंत्री जो ठहरे….दरअसल पूरा मामला भिलाई के सुपेला स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल का है जहां बुधवार की दोपहर फोटो कवरेज कर रहे के प्रेस फोटोग्राफर राजा देवांगन के साथ एक युवक ने धक्का मुक्की करते हुए मारपीट कर दी इससे फोटोग्राफर राजा चोटिल भी हो गए आरोपी की शिनाख्त शुभम वर्मा के रुप में हुई तो वही मामले की जानकारी मिलते ही पत्रकारों ने सुपेला थाने में थाना प्रभारी को पूरे मामले की जानकारी दी और आरोपी पर सख्त कार्यवाही की मांग की जिसके बाद आरोपी युवक कॉंग्रेस महामंत्री के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 427, 34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है.आपको बता दे कि कल दोपहर दैनिक अखबार के फोटोग्राफर राजा देवांगन सुपेला अस्पताल में फोटो खींच रहे थे इसी दौरान एक युवक ओपीडी में हंगामा करते हुए अपने पद और सरकार में अपने रुतबे के कसीदे पढ़ रहा था लेकिन तभी राजा देवांगन ने इस घटना की फोटो खींच ली बस फिर क्या था महा वाले मंत्री का पारा गर्म हो गया तुम्हारी इतनी हिम्मत की फोटो खींचो जानते हो मैं कौन हूँ……..खुद को युवक कांँग्रेस का महामंत्री बताते हुए राजा देवांगन के साथ अचानक मारपीट करना शुरु कर दी. इसमें उसके साथ आई महिला व परिवार के अन्य लोग भी शमिल हो गए राजा का मोबाइल व कैमरा छीनने की भी कोशिश की। मोबाइल से ली गई फोटो को आरोपी ने डिलीट भी कर दिया मारपीट से राजा की गर्दन, पसली, हाथ व ऊंगलियों में चोटें आई है, घड़ी भी टूट गई सुपेला पुलिस ने शिकायत पर डॉक्टरी मुलाहिजा कराकर एफआईआर दर्ज कर लिया है……इस पुरे मामले पर न्यू प्रेस क्लब भिलाई के महासचिव आनंद नारायण ओझा का कहना है कि सरकार ने बड़े बड़े वादे किए थे पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के लिए लेकिन अब तक कोई कानून नहीं बना ये दुखद है देश के चौथे स्तम्भ के साथ इस तरह की घटना निंदनीय है सीएम के गृह जिले में पत्रकार सुरक्षित नहीं है इस मामले को गृहमंत्री सहित सीएम को भी अवगत कराया जाएगा..
