सरकार की फजीहत कराने पर तुले दुर्ग नगर निगम के अधिकारी…

BY_HITESH SHARMA…देश के केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय ने एक और जहां 15 साल से अधिक पुरानी गाड़ियों को सड़कों पर नहीं चलने देने के लिए एक कानून का प्रावधान बनाया है तो वही क्या हो जब देश की सरकार द्वारा बनाए गए नियमो की अनदेखी एक राज्य के सरकार की संस्था करें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गृह जिला नगर निगम दुर्ग है जहां पुराने कबाड़ कंडम पड़ी गाड़ी को संधारण कर नया बना दिया गया वह तो ठीक है कारीगरी अच्छी है मेहनत भी खूब की गई गाड़ी भी चमक रही है लेकिन जब 15 साल से अधिक पुरानी गाड़ी सड़कों पर चलेगी ही नहीं तो सरकार के द्वारा बनाए गए नियम को तोड़ने क्यों आतुर है नगर निगम के अधिकारी गाड़ी का संधारण करने में खर्चा कितना हुआ यह नगर निगम नहीं बता रहा है कहीं ऐसा ना हुआ हो जितने में नई गाड़ी आ जाए उससे ज्यादा ₹ इस कंडम गाड़ी को संधारण करने में खर्चा किया गया हो क्योंकि यहां सब कुछ संभव है क्योंकि यह भ्रष्टाचार का गढ़ है… यदि यह सरकारी वाहन 15 साल से कम पुराना है तो नगर निगम के अधिकारियों को यह भी उल्लेखित करना था कि गाड़ी महज इतने साल पुरानी है और इतने सालों में नगर निगम की अनदेखी या रख रखाव के कारण सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा और यह कंडम हो गई उक्त सरकारी वाहन का नंबर देखिए और समझिए नंबर की सीरीज शायद 15 साल से ज्यादा पुरानी है आरटीओ की साइट पर इस गाड़ी के डिटेल्स तक उपलब्ध नहीं है इसी से समझिए गाड़ी कितनी पुरानी होगी पता नहीं दुर्ग निगम के अधिकारीयो को ये सलाह देता कौन है क्यों अधिकारी अपनी और शहर सरकार की फजीहत कराने पर तुले हैं… अब देखना यह होगा किए कबाड़ का जुगाड़ जब सड़कों पर दौड़ेगी तो क्या इस वाहन पर विभागीय कार्यवाही होगी ? क्या इस पर परिवहन विभाग कार्यवाही करेगा ? या फिर कारवाही केवल आम जनता की ही 15 साल पुरानी गाड़ियों पर की जाएगी..wait & watch…


