Uncategorized

By_HITESH SHARMA…..कोंग्रेस के दिग्गज नेता स्व, मोतीलाल वोरा के निधन के बाद कोंग्रेस नेता दिग्विजय सिंह आज पद्मनाभपुर स्थित वोरा निवास पहुचे और स्वर्गीय मोतिलाल वोरा को दी श्रद्धांजलि दी स्वर्गीय मोतीलाल वोरा के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी एवं दुख व्यक्त किया और कहा की मोतीलाल वोरा का निधन कोंग्रेस पार्टी के लिए बड़ी क्षति है जिसे पूरा नही किया जा सकता साथ ही उन्होंने शोक में डूबे वोरा परिवार के सदस्यों को दुख की इस घड़ी में ढांढस बंधाया इस बीच बड़ी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ जन एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे स्व मोतीलाल वोरा के निधन पर उन्हें अपनी श्रधांजलि देने पहुंचे दिग्विजय ने कहा कि पिछले 35 दिनो से लगातार किसान हड़ताल पर बैठे है लेकिन सरकार अपनी जिद पे अडी है जिससे किसानों के साथ देश का भी नुकसान हो रहा है किसान बिल के तीनों कानून को लेकर इन बिलो पर मोदी को अपनी जिद छोड़ देनी चाहिए वही राज्य सरकार की प्रशंसा भी की. कहा कि वोरा जी के तमाम विशेषता के बारे में आप लोग जानते है। पर एक उनकी खास विशेषता थी। वे कभी दुश्मन नहीं बनाते थे। इसलिए वोरा परिवार को किसी राजनीति क या अन्य दुश्मनी का खतरा नहीं है। साथ ही उन्होंने किसान बिल सहित अन्य बिल पर अपने विचार भी प्रकट किए।दुर्ग पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मोतीलाल वोरा के जीवन चर्या पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इतने सादगी से जीने वाला इंसान कोई और नहीं हो सकता है। वोरा परिवार से मिलने के बाद दिग्विजय सिंह किसान पर मोदी जी को जिद्द छोड़ने की नसीहत दी। दो साल की प्रदेश सरकार पर बयान देते हुए। भूपेश बघेल की सरकार को सभ्यता व संस्कृति के साथ विकास करने वाला कहा। टी एम् सी सांसदों के बीजेपी प्रवेश पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास खूब पैसा है। वह काली कमाई से सबको खरीद सकते है। पहले मंडियों में जानवर बिकते थे। आजकल बंगाल में विधायक बिक रहे है। वहीं शिवसेना व अकाली दल के बीजेपी से अलग होने पर बयान। कुछ दिनों में नीतीश कुमार भी बीजेपी से अलग हो जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Ful Bright Scholarships

error: Content is protected !!