अब नही लगेगा ई पास….पाबंदी खत्म..आदेश जारी…

By- TNP MEDIA NETWORK….रायपुर_अनलॉक की प्रक्रिया के साथ ही केंद्र सरकार ने कई नियमो में ढील दी है जन जीवन सामान्य करने के लिए अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर राज्य के अन्य जिलो के साथ साथ दूसरे राज्य में व्यक्तियों और सामान के आवागमन पर लगी पाबंदी को भी हटा लिया है आपको बता दे कि 23 मार्च से लगे लॉक डाउन के दौरान एक जिले से अन्य जिले में जाने के साथ ही दूसरे राज्य में भी जाने पर रोक लगा दी गई थी अति आवश्यक होने पर जिला प्रसाशन के द्वारा राज्य सरकार के आदेश पर ई पास की व्यवस्था अनुरूप 2 या 3 लोगो को ही आवागमन की अनुमति दी जा रही थी लेकिन अब लॉक डाउन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब अनलॉक 3 की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है इसके साथ ही ई पास की अनिवार्यता भी खत्म कर दी गई है।केंद्र के निर्देश के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है आपको बता दे कि वर्तमान में देश के सभी राज्यों में पहले के मुकाबले अब तेजी से कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। दूसरी ओर कई राज्यों ने अपने यहां फिर से लॉकडाउन की घोषणा भी की है। वहीं अब केंद्र ने लोगों की आवाजाही पर लगी पांबदी हटाने के निर्देश भी दिए हैं.
