पशु चिकित्सालयों में नहीं हो रही डॉक्टरों की भर्ती,नरुवा,गरुवा कैसे होगा सफल ?…..
By-HITESH SHARMA……गाँव गरीब किसानों की सरकार कहलाने वाली भूपेश बघेल की सरकार ग्रामीणों को सशक्त बनाने के लिए नरवा,गरुवा,घुरुवा और बाड़ी जैसी योजनाएं चला रही हैं.जहाँ किसानों की फसलों को जानवरों से बचाने के लिए रोका-छेका तिहार और देश मे पहली बार दो रुपये किलो से गोबर खरीदने वाली सरकार है तो वही दूसरी तरफ पशु चिकित्सालय के हालात बत से बत्तर हैं गो धन न्याय योजना,रोका छेका जैसी कई योजना चलाकर राज्य की भूपेश सरकार ने वाह-वाही तो लूट ली लेकिन सीएम भूपेश बघेल के गृह जिले दुर्ग में ही सात वर्षो से पशु चिकित्सालय में चिकित्सको की भर्ती नहीं हो पा रही हैं ऐसे में सीएम की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा की पलीता लग सकता है क्यों कि पर्याप्त डॉक्टर नही होने से बीमार पशुओं का सही तरह से उपचार नहीं हो पा रहा हैं….आपको बता दे कि सूबे के मुखिया भूपेश बघेल ने पशुधन विकास विभाग के पद सहायक शल्य और सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के पदों पर संविदा नियुक्ति के लिए सभी जिलों के कलेक्टर को आदेश दिया था। लेकिन आदेश सरकारी था तो अब तक फ़ाइल ही नहीं चली……….दरअसल 26 मई 2020 को कृषि विकास मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार उपरोक्त पदों पर जिलें में डीएमएफ और सीएसआर फंड से नियुक्ति होनी थी लेकिन जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण पूरी प्रक्रिया ठंडे बस्ते में चली गई वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड 19 को दृष्टिगत रखते हुए बेजुबान पशुओं के उपचार के साथ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घुरूवा,बाड़ी के तहत गौठानो में रखे पशुओं को पशु चिकित्सकों के माध्यम से टीकाकरण,बधियाकरण,टैग लगाने का कार्य किया जा सकता था लेकिन अफसोस ऐसा न हो सका…… प्रदेश के मुख्यमंत्री के गृह जिले के सहायक पशु चिकित्सा डिप्लोमा के छात्र-छात्राओं ने संविदा नियुक्ति और सहायक पशु चिकित्सा रिक्त पदों को जल्द भर्ती करने की मांग की पशु चिकित्सा में डिप्लोमा प्राप्त कर चुके छात्रों का कहना है कि जिले के कामधेनु विश्वविद्यालय से सहायक पशु चिकित्सा की डिप्लोमा प्राप्त कर चुके हैं लेकिन लगभग सात साल से अधिक बीत जाने के बाद भी रिक्त पदों में सविंदा नियुक्ति नही किया गया हैं इस मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री, कृषिमंत्री से गुहार लगा चुके है लेकिन नतीजा सिफर रहा बहरहाल डिप्लोमा प्राप्त छात्र-छात्राओं ने कहा कि जल्द रिक्त पदों की भर्ती नहीं की गई तो आगामी समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा……..
