Uncategorized

दुर्ग में नया ऑक्सीजन प्लांट और तीसरी लहर की बेजोड़ तैयारी…

By- HITESH SHARMA…2020-2021 में एक तरफ़ जहां देश भर में कोरोना ने जबरदस्त कोहराम मचा रखा था लाखों लोग काल के गाल में समा चुके थे करोड़ों लोग कोरोना से संक्रमित हुए तो वही कोरोना संक्रमण के कारण देश भर में ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए हाहाकार भी मचा तो वही कोविड की तीसरी लहर आने के पहले भिलाई के सुप्रशिद्ध स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी होस्पिटल में कुछ ऐसा कर दिखाया जो वाकई काबिले तारीफ है देश के लिए अजादी का पर्व सबसे बड़ा दिन और आज के ही दिन कोविड संक्रमण से आजादी के लिए भिलाई के स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी होस्पिटल ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिससे आने वाले समय मे भिलाई नए सौपान गढ़ने की तैयारी कर रहा है स्पर्श होस्पिटल में आज खुद का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर स्वास्थ के क्षेत्र में नया इतिहास लिखा है इस ऑक्सीजन प्लांट का उदघाटन जिला कलक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे के हाथों हुआ कलक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे ने भी होस्पिटल के इस भागीरथी प्रयास की जमकर तारीफ की आपको बता दे कि महज 21 दिन के अंदर है ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है जिसे दिल्ली की कम्पनी ने तैयार किया है अब कोरोना की तीसरी लहर आने पर भी ऑक्सीजन की कमी से किसी मरिज की सांस नही उखडेगी अब किसी भी गम्भीर परिस्थिति से निपटने स्पर्श होस्पिटल को ऑक्सीजन के लिए आश्रित नही होना पड़ेगा दुर्ग जिले का ये पहला अस्प्ताल होगा जहां खुद का ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है जिसकी लागत 59 लाख ₹के लगभग बताई जा रही है डॉ संजय गोयल और डॉ दीपक वर्मा ने बताया कि अब होस्पिटल का खुद का ऑक्सिजन प्लांट बन गया है जिसकी मारक क्षमता 250 एलपीएम की है जिसमे 48 जम्बो साइज के सिलेंडर लगे है हर सिलेंडर में 7 हजार लीटर ऑक्सीजन बनाने की क्षमता है तो सीधे होस्पिटल की मेंन पाइप लाइन से जोड़ी गई है जो आपात स्थिति में सीधे मरीज के बेड तक सप्लाई की जा सकेगी संभाली होस्पिटल के मुख्य सूत्रधार डॉ. संजय गोयल जो कि मेडिकल सुपेरिटेंडेन्ट है एवं डॉ. दीपक वर्मा जो कि मैनेजिंग डायरेक्टर है। इनके मार्गदर्शन में यह अस्पताल निरंतर अपनी उच्च स्तरीय सेवाओं को ट्विन सिटी की जनता को प्रदान कर रहा है। पिछले आठ सालों से यह अस्पताल उच्च गुणवत्ता एवं उचित दरों पर अंचल के लोगों का सफलतापूर्वक इलाज कर रहा है और अपनी सेवाओं में निरंतर वृद्धि कर रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Ful Bright Scholarships

error: Content is protected !!