पीएम के जन्मदिन पर मोदी आर्मी ने किया कोरोना वारियर्स का सम्मान…



By- TNP MEDIA NETWORK….
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर मोदी आर्मी संगठन द्वारा कोरोना वॉरियर्स को पोधे भेंट करते हुए,श्री फल,शॉल,और मिठाई खिला कर सम्मान किया गया,मोदी आर्मी ने आज जिलाधीश सर्वेश्वर भूरे,जिला पुलिस अधीक्षक शप्रशांत ठाकुर,मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी गंभीर ठाकुर सहित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों का भी सम्मान किया,मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी ने कहा यह दिन हमारे लिए गौरवान्वित करने वाला है और आज के दिन के हमने उनका सम्मान किया जिन पर हम सभी को गर्व है,दुर्ग जिले के शीर्ष अधिकारीगण और मीडिया जगत से जुड़े कोरोना महामारी में एक योद्धा कि भांति डटकर खड़े रहे,हमें जागरूक किया,बचाव के तरीके बताए,साथ ही महामारी से हम बच जाएं,हमारा परिवार बचे,इसलिए उन्होंने अपनी जान की परवाह भी नहीं की,ऐसे में आज के दिन हमने उनका सम्मान कर खुद को भाग्यशाली समझ रहे हैं,साथ ही हम इन कर्मवीरों के कार्यशैली को सलाम करते हैं,इस दौरान मोदी आर्मी के वरुण जोशी,राजा यादव,यश कसेर,दुर्गेश रामटेके, उमेश शाश्वत,आकाश,इशू आदि उपस्थित थे