महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री विद्याबालन आएंगे दुर्ग…

By- HITESH SHARMA_छत्तीसगढ़ के भिलाई की रहने वाली छत्तीसढिया गौरव पद्मश्री,पद्मभूषण और पद्मविभूषण पंडवानी गायिका तीजन बाई के जीवन पर बॉलीवुड फिल्म बनने जा रही है तीजन के किरदार में अभिनेत्री विद्याबालन और महानायक अमिताभ बच्चन उनके नाना ब्रजलाल के किरदार में नजर आएंगे फ़िल्म निर्माताओं ने तीजन बाई के साथ औपचारिकताएं कर पूरी ली है जल्द ही घोषणा कर दी जाएगी फिल्म बनाने के सिलसिले में तीजन बाई से मुलाकात क़रने और छत्तीसगढ़ी सीखने बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन जल्द दुर्ग आएंगी आपको बता दे कि बचपन में तीजन अपने नाना से महाभारत की कहानियां सुनती थीं और धीरे-धीरे पूरी कथा उन्हें याद हो गई तंबूरे के साथ गाए जाने वाले लोक गीत-नाट्य पंडवानी की वह पहली महिला गायिका बनी.तीजन बाई पंडवानी गायन के क्षेत्र के लिए देश-विदेश में प्रसिद्ध है.
