सायकिल चलाकर मेयर खुद की सेहत बना रहे है,लेकिन शहर की सेहत बिगड़ती जा रही है…

By- HITESH SHARMA…नवा दुरुग गढ़ने की बात करने वाली शहरी सरकार विपक्ष से मुंह छिपाए फिर रही है शहर का हाल बेहाल है लेकिन बिना किसी ठोस प्लानिंग के शहर सरकार सायकिल चलाने में मस्त है मेयर अपना सारा काम धाम छोड़ केवल अपनी टीआरपी बढाने आम लोगो के बीच अपनी जान पहचान करने करवाने सायकिल से घूम रहे है सायकिल चलाकर मेयर खुद की सेहत तो बना रहे है लेकिन नगर निगम की सेहत लगातार बिगड़ती जा रही है लोकतंत्र की खूबसूरती संवाद है लेकिन कोंग्रेस की महापौर परिषद संवाद में विश्वास नहीं रखती इसलिए अब सामान्य सभा से दूर भाग रहे है आपको बता दे कि किसी भी नगर निगम का अनुमानित बजट मार्च तक सामान्य सभा में प्रस्तुत हो जाता है किंतु विगत वर्ष महापौर धीरज बाकलीवाल की अज्ञानता के कारण वर्ष 2021/ 22 का बजट प्रस्तुत ही नहीं हो पाया अब भाजपा पार्षद दल सभापति एवं महापौर धीरज बाकलीवाल को सामान्य सभा बुलाने की मांग कर रहे है लेकिन महापौर अपनी नाकामी छुपाने एवं विकास कार्य नहीं करा पाने के बदनामी के भय से सामान्य सभा नहीं बुला रहे हैं भाजपा पार्षदों दल ने आज नेता विपक्ष अजय वर्मा के नेतृत्व में आयुक्त हरेश मंडावी को ज्ञापन भी सौपा है.
