Uncategorized

मित्तल हॉस्पिटल_इलाज के नाम पर लूट मचा रखी थी….हो गई कार्यवाही…

By – HITESH SHARMA (9826108646)……छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोविड-19 पाॅजिटीव मरीजों के उपचार हेतु निजी चिकित्सालयों को उपचार की अनुमति दी गई थी इसी कड़ी में भिलाई के मित्तल होस्पिटल को भी शासन के द्वारा निर्धारित मानकों के आधार पर अनुमति दी गई थी। कोविड-19 मरीजों के उपचार, मरीजों की मृत्यु होने पर मृतक के परिजनों से शासन द्वारा निर्धारित राशि से अत्यधिक राशि लेने एवं उपचार में अनियमितता बरतने की शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा जांच किया गया। विभागीय जांच एवं भौतिक सत्यापन तथा विभागीय अधिकारियों द्वारा जांच अभिमत के अनुसार शासन द्वारा उपचार हेतु निर्धारित राशि से अधिक राशि लेना पाया गया है, जो कि नर्सिंग होम एक्ट 2013 का उलंघन करना पाया गया है। नर्सिंग होम एक्ट का प्रथम बार उलंघन करने पर अर्थदंड से दंडित एवं अधिक राशि की वसूली कर संबंधितों को वापस करने का आदेश जारी किया गया है नर्सिंग होम एक्ट 2013 के तहत बनाए गए अधिनियम के अनुसार प्रावधानों का उल्लंघन करते पाए जाने पर 20 हजार रूपए के जुर्माने से दंडित करने का प्रवधान है साथ ही उपचार एवं क्लिनिकल स्थापना अधिनियम के शर्तों को पूरा नहीं करने पर भी 20 हजार रूपए से दंडित करने का प्रावधान है इस प्रकार मित्तल हॉस्पिटल को कुल राशि 40 हजार रूपए से दंडित किया गया है। निर्धारित राशि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में जमा करने के आदेश जारी किया गया है। संबंधित मरीज हेमू लाल साहू 29 हजार 500 रुपये, श्री एन.आर.अग्रवाल 25 हजार 230 रुपये, सुबोध सिन्हा 17 हजार 30 रुपये, रजनी अग्रवाल 23 हजार 780 रुपये इस तरह से कुल 95 हजार 540 रुपये संबंधित मरीजों व परिजनों को वापस करने के आदेश जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि नर्सिंग होम एक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन करते पाए जाने पर अर्थदंड, लाइसेंस निरस्त, लाइसेंस का नवनीकरण नहीं करने, अस्पताल सीलबंद के तहत् कार्रवाई करने का प्रावधान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Ful Bright Scholarships

error: Content is protected !!