जुग जुग जियो ईश्वर…..पत्रकारों की चिंता करने पर साधुवाद…
By-HITESH SHARMA…कोरोना महामारी में लोग अस्प्ताल और बेड के लिए परेशान है ऑक्सीजन और बेड के अभाव में लोग मर रहे है हालात बेकाबू हो रहे है दुर्ग जिले में कोरोना की स्थिति भयावह हो चुकी है रोजाना हजार से ऊपर लोग संक्रमित मिल रहे है तो वही सेकड़ो की मौत भी हो चुकी है लोग कोरोना के जद में समाते जा रहे हैं आलम यह है कि लॉक डाउन की स्थिति होने के बावजूद अब सड़कों पर सिर्फ एम्बुलेंस व शव वाहन ही दिखाई पड़ रहे हैं जिले में लगातार कोरोना का कहर बरस रहा है पिछले एक हफ्ते से कोरोना संक्रमितों के आंकड़े 2000 के ऊपर जा रहे है तो वही 25 से 30 लोगों की मृत्यु कोरोना से हो रही है जिन्हें अंतिम संस्कार के लिए शिवनाथ नदी मुक्तिधाम भेजा जा रहा है।लेकिन स्थिति यह है,कि अंतिम संस्कार के लिए भी लाशों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है एक बार में 6 से 7 लाशों को जलाया जा रहा है लगातार लोगो तक कोरोना के अपडेट और खबर पहुचाने वाले पत्रकार भी अब कोरोना संक्रमित हो रहे है इसी बीच एक प्यारे श्री राधा कृष्ण संस्कार मंच नामक संस्था ने 50 बिस्तरिय कोविड होसिप्टल जल्द ही शुरू होने वाला है जिसमे आम लोगो को कोविड के इलाज की पूरी सुविधा और ऑक्सीजन कि व्यवस्था की जा रही है जिसमे संक्रमित पत्रकारों और उनके परिवार वालो का भी इलाज किया जाएगा…बहरहाल कोविड काल की महामारी में इस समय कई संस्थाए कार्य कर रही है ऐसी संस्थाओ को साधुवाद…

