महंगा पड़ गया रे ! बाबा….

By- HITESH SHARMA…छत्तीसगढ़ कांग्रेस में वाकई इन दिनों कुछ ठीक नही चल रहा ढाई ढाई साल की सियासत के बीच एक बड़ा बवंडर आज सीएम भूपेश बघेल के गृह जिले दुर्ग में देखने को मिला शाम ढलते ढलते दिल्ली से एक आदेश आया और उस आदेश से सब हैरान रह गए. कभी भूपेश बघेल के सबसे करीबी नेताओ में गिनी जाने वाली तुलसी साहू को दुर्ग के सफलतम कार्यकाल के बाद भिलाई जिला का प्रथम कोंग्रेस अद्यक्ष बनाया गया लेकिन उनके कार्यकाल का डेढ़ साल ही हुआ था कि आज अचानक उन्हें पद से हटा दिया गया मामला बड़ा पेचीदा है ये समझने के लिए हमे 24 घण्टे पीछे जाना पड़ेगा दरअसल कल सूबे के स्वास्थ मंत्री और ढाई साल वाले फॉर्मूले के हॉट स्पॉट टीएस बाबा अचानक दुर्ग जिले पर दौरे पर थे सरकार द्वारा अधिग्रहित की गई चन्दूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने आए थे तभी वहां कोंग्रेस की जिला अद्यक्ष तुलसी साहू का भी आगमन हुआ तुलसी अपने आधा दर्जन समर्थकों के साथ वहां पहुँची थी और टीएस बाबा का स्वागत भी किया लेकिन शायद ये स्वागत करना तुलसी को महंगा पड़ गया डेढ़ साल का कार्यकाल बचा होने के बाद भी तुलसी को पद से हटा दिया गया उनके स्थान पर दुर्ग के मुकेश चंद्राकर को भिलाई जिला अद्यक्ष बनाया गया है आपको बता दे कि तुलसी को राज्य सरकार द्वारा आयोग में सदस्य भी बनाया गया है लेकिन अब तक तुलसी ने उस पद को ग्रहण नहीं किया है लाभ के पद वाली परिभाषा के अनुसार तुलसी को एक पद छोड़ना ही था लेकिन आयोग सदस्य का पद जब उन्होंने स्वीकार ही नही किया तो ऐसे में संगठन में बतौर जिला अद्यक्ष के पद पर तुलसी काम कर रही थी बहरहाल ये कहा जा सकता है कि 24 घण्टे के भीतर ही पद से हटाने का कारण केवल टीएस बाबा का फूलों के गुलदस्तों वाला स्वागत ही है…
