लग रहे थे कश पे कश,पहुँच गई पुलिस, हुक्का किंग अमन भाटिया के खिलाफ फिर हुई कार्यवाही…
By- HITESH SHARMA….लगता है हुक्का किंग अमन भाटिया को अब पुलिस का डर नहीं रहा लगातार कई बार कार्यवाही होने के बाद भी अमन भाटिया अब भी अवैध हुक्का बार का कारोबार चला रहा है नशे के खिलाफ दुर्ग पुलिस की कार्यवाही जारी है इसी कड़ी भब जियो खुलकर अभियान के तहत धमधा नाका के गोल्डन बार में चल रहे हुक्का के अवैध कारोबार पर छापा मारा गया जहां आरोपी संचालक अमन भाटिया एवं तेजा साहू के विरुद्ध कोटपा अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही इस कार्यवाही के दौरान 3 नग हुक्का पार्ट, 11 नग हुक्का फ्लेवर का डिब्बा ,9 का पाइप, 7 नग नोजल प्लास्टिक का ,8 नग चिलम तीन डिब्बों में कोकोनट कोयला,कीमती ₹4670 का माल जप्त किया गया दरअसल जिओ खुलकर नशा मुक्त अभियान के तहत शहर में अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब के कारोबार पर नियंत्रण व अंकुश लगाने लगातार अभियान कारवाही की जा रही है गोल्डन बार धमधा रोड में अमन भाटिया और उसका साथी तेजा साहू नाबालिग युवकों को अवैध रूप से हुक्का के माध्यम से धूम्रपान कराने की व्यवस्था कर रहा था जिसके बाद गोल्डन बार धमधा रोड मैं दबिश देकर रेट कारवाही की गई जहां नाबालिकों और युवाओं को अवैध रूप से हुक्का का धूम्रपान कराते पाया गया मौके से नग हुक्का पोर्ट 11 नग हुक्का फ्लेवर का डिब्बा 9 नग हुक्का पाइप 7 नग नोजल प्लास्टिक का 8 चिलम डिब्बा में कोकोनट कोयला कीमती ₹4670 का माल जप्त किया गया आरोपी द्वारा छत्तीसगढ़ धूम्रपान निषेध एवं धूम्रपान न कराने वालों का स्वास्थ्य प्रतिरक्षा अधिनियम की धारा 8 11 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया आपको बता दे कि इससे पूर्व भी अमन भाटियाके खिलाफ हुक्का अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा चुकी है…
