सीएम और गृहमंत्री के जिले में कोविड वैक्सीन भी सुरक्षित नहीं_चोरी हो गई…
By- HITESH SHARMA…सीएम भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के गृह जिले दुर्ग में वैक्सीन खत्म होने के बाद फिर से वैक्सीनेशन शुरू किया गया है वही दूसरे डोज की वैक्सीन के लिए लोगों की भीड़ टीकाकरण केंद्रों में देखी जा रही है इस बीच सूबे के सबसे वीवीआइपी जिले दुर्ग में वैक्सीन की ही चोरी हो गई जी हां सही पढ़ रहे है आप…सीएम और गृहमंत्री के जिले दुर्ग में कोविड वैक्सीन चोरी हो गई अहिवारा के सरस्वती शिशु मंदिर कोविड टीकाकरण केंद्र से 17 हजार कीमत के 70 डोज वैक्सीन की चोरी हो गई है मामले की शिकायत दुर्ग के नन्दनी थाने में दर्ज कराई गई हैं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.दुर्ग जिले में वैक्सीन की कमी के चलते टीकाकरण के केंद्रों में ताला लटक रहा है वहीं 2 दिन पहले ही शुक्रवार को जिले को 21 हजार वैक्सिन डोज मिलने के बाद फिर से केंद्रों को खोला गया है लेकिन इस बीच जिले के केंद्रों में वैक्सीन चोरी की घटना सामने आ रही है दुर्ग जिले के अहिवारा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर टीकाकरण केंद्र के लिए 150 डोज वैक्सीन दी गई थी। जिसमें सिर्फ 80 डोज लगने के बाद वैक्सीन खत्म हो गया जांच के दौरान पाया गया कि 70 डोज वैक्सीन की चोरी हो गई है जिसकी कीमत 17 हजार रुपये के लगभग है इस पूरे मामले पर अब पुलिस बारीकी से जांच कर रही है दुर्ग पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है सीएम और गृहमंत्री के जिले में वैक्सीन चोरी होने का ये पहला मामला है जिसे लेकर प्रशासन भी सख्ते में है.
