चल रही थी अवैध वसूली,अब प्रभारी का तबादला ?
By – HITESH SHARMA ……पाटेकोहरा परिवहन जांच चौकी में वाहनों से अवैध उगाही का मामला उजागर होने के बाद बेरियर प्रभारी मोहम्मद अब्दुल मुजाहिद्दीन का तबादला सुर्खियों में है,वही अवैध उगाही के संदेह में ग्रामीणों को पकड़ने के बाद बवाल मच गया है।पाटेकोहारा सरपंच पति कार्रवाई के विरोध में थाने का घेराव करने पहुंच गए और पुलिस की कार्रवाई को गलत बताते हुए विरोध दर्ज कराया ग्रामीणों ने बताया कि चिचोला पुलिस ने जिन युवकों को पकड़ा है, उन्हें पाटेकोहरा बैरियर के प्रभारी मोहम्मद अब्दुल मुजाहिद्दीन ने तीन महीने से काम के नाम पर रखा था। सरपंच पति दुर्योधन साहू ने बताया कि तीन महीने पहले खुद बैरियर के निरीक्षक मुजाहिद्दीन ने ग्रामीणों से संपर्क किया। उन्होंने पाटेकोहरा बैरियर में काम के लिए युवकों की जरूरत होने की बात कही, इसके बाद उन्होंने 45 युवकों को अपने पास काम के लिए रख लिया। इन्हें रोज बैरियर में अलग-अलग शिफ्ट में काम के लिए बुलाया जा रहा था। लेकिन शनिवार की रात अचानक चिचोला पुलिस की टीम ने इन्हें वाहनों से अवैध उगाही करने के संदेह में गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने इनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। इसी के विरोध में ग्रामीणों ने चिचोला थाने का घेराव किया और धाराएं वापस नहीं लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी।ग्रामीणों ने बताया कि जिन 45 लोगों को गांव से बैरियर प्रभारी ने काम के नाम पर बुलाया था, उनसे बीते तीन माह से बैरियर में काम लिया जा रहा है। किसी को बैरियर चौकी में सफाई पर लगाया गया है, तो किन्हीं को वाहनों को व्यवस्थित करने का काम दिया गया है। लेकिन तीन माह में एक बार भी किसी को कोई मानदेय नहीं दिया गया है। इसके बाद पुलिस उन पर उगाही का संदेह कर रही है। ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की है।थाने पहुंचे भाजपा नेता चंद्रिका डडसेना, रविंद्र वैष्णव व अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पाटेकोहरा बैरियर में खुज्जी विधायक छन्नी साहू और डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल के रिश्तेदारों को भी काम पर रखा गया है। ग्रामीणों ने उनके नाम भी सार्वजनिक किए हैं। विधायकों और नेताओं के कुल 14 रिश्तेदारों को बैरियर में काम पर रखा गया है। लेकिन चिचोला पुलिस ने इन पर कोई कार्रवाई नहीं की है। हालांकि बैरियर प्रभारी मुजाहिद्दीन ने किसी भी व्यक्ति को इस ढंग से काम करने से इंकार दिया है। इस घटनाक्रम के बाद पाटेकोहरा इंचार्ज की भूमिका भी खुलकर सामने आ गई। इसके बाद रातों रात ही उनके तबादले की खबर भी उड़ गई। यह बताया गया कि उनका तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह खम्हारपाली के निरीक्षक केवल राजवाड़े ज्वाइन करने वाले हैं। कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से फिलहाल वे क्वारेंटाइन हैं। तबादले की पुष्टि अफसरों ने नहीं की है यह जरूर बताया कि इस संबंध में फाइल चल चुकी है,आदेश भी जल्द जारी हो जाएगा। उन्होंने उन्होंने तबादला आदेश उन तक नहीं पहुंचने की बात कही है आपको बता दे कि शनिवार रात करीब 10 बजे चिचोला पुलिस की टीम ने तीन आरोपियों को वाहनों से 300-300 रुपए की उगाही करते पकड़ा। ये तीनों आरोपी पाटेकोहरा गांव के ही रहने वाले हैं। इसके कुछ देर बाद ही पुलिस ने 11 अन्य युवकों को पकड़कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। पुलिस का दावा था कि इन्हें हाईवे में संदिग्ध घूमते पकड़ा गया। ग्रामीणों ने बताया कि इनमें से दो युवकों को हाइवे में बैरियर के पास पकड़ा गया, जो बैरियर प्रभारी के कहने पर ही काम पर लगे हुए थे, शेष 9 युवकों को घर से उठाया गया है। वही इस पूरे मामले पर बेरियर प्रभारी मोहम्मद अब्दुल मुजाहिद्दीन का कहना कि उन्होंने किसी को भी काम पर नही रखा है ग्रामीण इलाके के लड़के है जो सड़क किनारे अड्डा जमाकर चाय पीते बैठे रहते है उनका बेरियर से कोई वास्ता नहीं है. *मोहम्मद अब्दुल मुजाहिद्दीन पाटेकोहरा परिवहन जांच बेरियर प्रभारी* …

