Uncategorized

गृहमंत्री जी………बादाम खाईये और सामान्य ज्ञान की किताब पढ़िए…..

By- HITESH SHARMA…..सूबे के सबसे ताकतवर मंत्री में गिने जाने वाले गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू अब विपक्षियों के निशाने पर है मोदी आर्मी के सदस्यों ने प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की उत्तम याददाश्त के लिए जिलाधीश के हाथों बादाम और सामान्य ज्ञान की किताब भेजी है दरअसल छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने हाल ही में सदन में पूछे गए एक सवाल के दौरान राष्ट्रपति का नाम नही बता पाए फिर नए विधानसभा भवन के भूमिपूजन के समय बोलते हुए प्रदेश का गठन कब हुआ यह भी भुल गए बस फिर क्या था विपक्षियों को मानो मुद्दा मिल गया हो तत्काल बीजेपी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे दी तो वही मोदी आर्मी के सदस्यों ने एक कदम आगे बढ़ते हुए ताम्रध्वज साहू के लिए बादाम और सामान्य ज्ञान की किताब भेज दी ताकि पुनः ऐसी गलती न हो आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना 1 नवम्बर 2000 को हुई लेकिन ताम्रध्वज साहू की माने तो यह दिसंबर 2000 की बात है,वहीं उनकी माने तो राजकुमार कॉलेज के जयपुर भवन में विधानसभा का सत्र आरम्भ किया गया था,जबकि यह सत्र जशपुर भवन में हुआ था उससे पहले विधानसभा में भी यह नहीं बता पाए थे कि बलोदबाजार के जैत खाम्ब का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों हुआ था बहरहाल मोदी आर्मी का कहना है कि प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ी अस्मिता को लेकर राजनीति करते आ रही है लेकिन याददाश्त दुरुस्त करने हेतु बादाम खा कर और सामान्य ज्ञान की किताब ही पढ़ लेना चाहिए यदि उन्हें प्रदेश की सामान्य जानकारी नही है तो फिर आम जनता से जो वादे सरकार ने किए वो उन्हें कैसे याद रहेंगे…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Ful Bright Scholarships

error: Content is protected !!