सीएम के जिले में बन्द हो रहे है आधा सैकड़ा स्कूल…


By_HITESH SHARMA…सीएम भूपेश बघेल के गृह जिले दुर्ग में शिक्षा व्यवस्था का हाल बेहाल है पिछले एक साल से लगातार कोरोना संक्रमण के कारण पूरे देश के साथ छत्तीसगढ़ में भी लॉक डाउन लगा हुआ था जिससे सभी क्षेत्रों में जमकर नुकसान हुआ है इसी कड़ी मे निजी स्कूलो को भी जमकर नुकसान हुआ है जहां पालकों कर फीस नहीं देने और एडमिशन नहीं होने की वजह से कई स्कूलों में तालाबंदी हो गई.विश्व व्यापी महामारी कोरोना संक्रमण के कारण सूबे के सबसे वीवीआईपी जिला कहलाने वाले दुर्ग में स्कूल संचालको ने स्कूल चलाने में असमर्थता जताई है जिले के कुल 46 स्कूलों के संचालकों ने मान्यता खत्म करने आवेदन दिया है इनमें प्रायमरी और मिडिल स्कूल शामिल है जिसके बाद शिक्षा विभाग ने उन स्कूलों की मान्यता को ख़त्म करने की कार्रवाई शुरू कर दी है शिक्षा विभाग के मुताबिक सबसे ज्यादा स्कूल सत्र 2019-20 और 2020-21 में बंद हुए लॉकडाउन के कारण कई पालकों की नौकरी छूट गई और स्कूलों की फीस भरनी बंद कर दी गई जिसके बाद स्कूलों में तालाबंदी की नौबत आ गई इस स्कूल बंदी के कारण अब सबसे ज्यादा मुसीबत में आरटीई में पढ़ने वाले बच्चे है हालांकि विभाग ने इन बच्चों को आसपास के स्कूलों में शिफ्ट करने की तैयारी कर ली है वही इस पूरे मामले पर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे का कहना है कि दुर्ग जिले में 46 प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का आवेदन जिला शिक्षा विभाग को आया है। सभी स्कूल संचालकों को बैठक बुलाकर विचार किया जाएगा, जो संचालक स्कूल चलाने में असमर्थ है, उस स्कूल के बच्चों को दूसरे स्कूल में शिफ्ट किया जाएगा बहरहाल ये जिले में पहली बार इस तरह का मामला सामने आया है कि इतनी बड़ी तादाद में स्कूलों को बन्द करने के लिए संचालको ने आवेदन दिया हो.